YouTube Studio App Kya hai aur ise kaise use kare ? : YouTube Studio App क्या है और इसे कैसे यूज करें

YouTube Studio App Kya hai aur ise kaise use kare

Hello Friends स्वागत है आपका हमारे आज की इस पोस्ट में दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूं कि YouTube Studio App Kya hai aur ise kaise use karen दोस्तों यूट्यूब स्टूडियो ऐप क्या होता है इसके बारे में step by step पूर्ण जानकारी बताने वाला हूं तो चली दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं की YouTube Studio App Kya hai aur ise kaise use kare.

YouTube Studio App Kya hai और इसे कैसे use kare ?

दोस्तों  YouTube Studio से आप लोग अपने chenal का Analytics बहुत ही आसानी से देख सकते हो । और आप लोग अपनी Video के Titel Discretion date चेंज या फिर आप लोग add कर सकते हो अपने व्यूअर कि एक comment का उत्तर दे सकते हो और अपनी Video का monotizetion on या of कर सकते हो और आप लोग अपने YouTube chenal की earning भी आसानी से चेक कर सकते हैं और Video के likes को दिखा सकते हो या फिर आप चाहे तो अपनी like को hide कर सकते हैं । और अपनी Video का thamble को भी चेंज कर सकते हैं। दोस्तों इस प्रकार आप लोग YouTube Studio से बहुत सारी चीजें आसानी से चेंज कर सकते हैं।

1. Dashboard पर ok करने पर आप लोगों को YouTube chenal के अंत की 28 दिन का analytics last डेट Video परफॉर्म या फिर 3 Videos या 3 comment देख सकते हैं दोस्तों इस प्रकार आप लोग बड़ी आसानी से एनालिटिक्स पर अपने यूट्यूब चैनल की सारी डिटेल चेक कर सकते हैं।

2. दोस्तों आप लोग Video पर Ok करके अपने YouTube chenal के सभी Video को मैनेज करना पड़ता है।

3. Play लिस्ट Ok करके आपको अपने Play लिस्ट को भी मैनेज करना पड़ता है।

4. Comment Ok करके आपको सभी Video के Comment को देखकर आप लोग उन comment का रिप्लाई कर सकते हैं।

5. Analytics पर Ok करके आप लोगों को अपने YouTube Chenal पर Analytics बड़ी आसानी से देख सकते हैं।

YouTube Studio App kaise डाउनलोड करते हैं?

दोस्तों YouTube Studio App को अपने मोबाइल में download कर लेना है अगर आप इसे download करना चाहते हैं तो आप play store पर जाकर और सर्च बार में सर्च करके इस YouTube Studio को बड़ी आसानी से download कर सकते हैं । YouTube Studio को download करने के बाद में अब आप लोग सोच रहे होंगे कि YouTube Studio एप्लीकेशन को use कैसे करें?।

YouTube Studio को use कैसे करें?

Friends YouTube Studio का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। YouTube Studio को डाउनलोड करना बिल्कुल free होता है। और आप लोग अपने मोबाइल में अपनी email account से longing कर लेना होगा जिससे आप लोग अपनी mobile मैं अपना YouTube Studio अकाउंट बना सकते हैं। और वह अपनी ईमेल आईडी से लॉन्ग करना होगा। (YouTube Studio App Kya hai aur ise kaise use kare)

दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने mobile मैं YouTube Studio को opan कर लेना होगा फिर आपको get started पर ok कर देना होगा गेट start पर ok करने के बाद में अब आप right साइड में ऊपर profile पर ok कर देना है अब आप लोगों को ड्रॉपडाउन बाली बटन पर ok कर देना होगा फिर आपको अपने YouTube Studio पर ok कर देना है और इस प्रकार से आपके सामने YouTube Studio का Deshboard ओपन हो जाएगा।

YouTube Studio App kya है और इसे use कैसे करते हैं?

Friends अब आप लोगों को इस application का उपयोग करने के बारे में बताने वाला हूं अब आप इस application को किस तरह use कर सकते हैं दोस्तों सबसे पहले आपको analytics पर जाना होगा इसके बाद मैं rivenyu पर ok कर देना है. फिर आपको इंटिमेटेड rivenyu पर ओके कर देना है. अब आप लोगों के सामने last 28 दिन की कमाई (earning) सामने आ जाएगी और फिर आप चाहे तो ऊपर date schedule पर ok कर सकते हैं और लाइट 7 दिन या फिर 90 दिन का या फिर लास्ट 365 दिन का या फिर दोस्तों आप लाइफटाइम को select करके अपने YouTube chenal की earning के बारे में जांच कर सकते हैं।

YouTube chenal की earning कैसे चेक कर

तो दोस्तों हम आपको नीचे step by step बताने वाले हैं कि आप किस तरह टॉप earning वीडियो दे सकते हैं और यहां पर आपको लास्ट 28 दिन या फिर इससे ज्यादा दिनों की earning की लिस्ट भी आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इस प्रकार आप लोग YouTube Studio एप्लीकेशन के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल की earning चेक कर सकते हैं।

Youtube chenal वीडियो का thambnail एड या चेंज कैसे करते हैं ?

दोस्तों सबसे पहले आपको यूट्यूब स्टूडियो ( YouTube Studio ) को opan कर लेना है और ओपन करने के बाद में आपको जिस video का YouTube thambnail चेंज कर रहा है उस video पर क्लिक कर देना है फिर आप उस video का थंबनैल बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हो।

और फिर आप लोगों को पेंसिल वाला बटन दिखाई देगा उस पर आप को click कर देना होगा और आप लोग जैसे ही एक बार क्लिक करेंगे उसके बाद में आपको दोबारा फिर पेंसिल बाली बटन पर ओके कर देना है अब आपके सामने इमेज चेंज ( image change) opption पर क्लिक कर देना है इस प्रकार आप लोग अपने मोबाइल की गैलरी में सेव thambnail पर पहुंच जाएंगे और फिर आप वहां से किसी भी एक थंबनेल को select कर सकते हैं इस प्रकार आप लोग अपने video का thambnail चेंज कर सकते हैं।

YouTube chenal का watch time कैसे देखें ?

दोस्तों आप लोगों को सबसे पहले यूट्यूब स्टूडियो को ओपन कर लेना है और यूट्यूब स्टूडियो को opan करते ही फिर आपको सबसे पहले analytics पर जाना होगा अब वहां पर आपको watch time पर ओके कर देना है और आप लोगों को वहां पर watch time hours बड़ी आसानी से दिख जाएगा अब आप चाहे तो डेट schudule पर भी ok कर सकते हो जिसमें आप लास्ट 7 दिन या फिर 90 दिन या फिर आप lifetime को select करके आप अपनी YouTube chenal का lifelime बड़ी आसानी से देख सकते हैं।

READ MORE —Google Adsense Account Approval Trick 2021 : Google Adsense Account Approval कैसे लें 2021?

READ MOREyoutube se paise kaise kamaye : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए पूर्ण जानकारी के लिए यहा click करें 

Comment का Reply कैसे दें

दोस्तों अगर आप लोग अपने video पर आए लोगों के comment का जवाब देना चाहते है तो बिना वीडियो देखें YouTube Studio से बहुत ही आसानी से जवाब दे सकते हैं. सबसे पहले दोस्तों आप लोगों को comment option को opan कर लेना है अब आपको सभी लोगों के कमेंट (comment) आसानी से दिख जाएंगे अब आप लोगों को reply option पर ओके करके आप जो भी लिखना चाहते हैं आप उस tex box में लिख सकते हैं और इस प्रकार आप लोगों के comment का reply बड़ी आसानी से दे सकते हैं।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप आप लोग YouTube Studio App Kya hai और इसे कैसे यूज़ करते हैं के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी दोस्तों अगर आपको यह हमारा लेक अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक एंड ट्विटर पर शेयर करें दोस्तों बने रहिए हमारे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार जय हिंद जय भारत

YouTube Studio App Kya hai aur ise kaise use kare

धन्यबाद 

Leave a Comment