VMate App Kya Hai Aur iss se Paise Kaise Kamaye-full knowledge ?

VMate App Kya Hai Aur iss se Paise Kaise Kamaye-full knowledge

Hye दोस्तों, आज हम आपके लिए पैसे कमाने और मजे लेने के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऐप लेकर आए हैं। Friends, मेरा तो मानना है कि हमेशा पैसे हंस-हंसकर कमाने चाहिए, वरना paise तो हर कोई कमा सकता है। लेकिन जो खुशी के साथ पैसा कमाते हैं वह बहुत ही अच्छा होता है उसमें आपको ज्यादा परेशानी नहीं आती है और ना ही किसी का प्रेशर झेलना पड़ता है तो चलिए दोस्तो इस जानकारी को स्टार्ट करते हैं। और जानते है की VMate App Kya Hai Aur iss se Paise Kaise Kamaye-full knowledge

Friends, internet per कुछ short video App बहुत फेमस हो रहे हैं जिनमें Vmate App ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है और वर्तमान समय में कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने Vmate का उपयोग कर कम समय में बहुत पॉपुलरिटी हासिल की है। Friends, Vmate App तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

हालांकि यदि Tiktok, Like के मुकाबले इस App को देखें तो आज भी इस मजेदार app के बारे में कई व्यक्तियों को खास knowledge नहीं है जबकि यह एक सुपरहिट app हैं जो आपके entertainment के लिए बेहतरीन है।

इसलिए आज हम आपकों Vmate App की पूरी Knowledge बताने वाले हैं जिस से आप भी Vmate के बारे में knowledge लेकर इसका उपयोग करना सीख सकें औऱ entertainment के साथ कमाई कर सकें।

इसलिए Friends,आपको यह मालूम होना चाहिए कि Vmate क्या है, Vmate कैसे download करें, Vmate कैसे उपयोग करें और साथ ही Vmate से पैसे कैसे कमायें ऐसे सभी सवालों का जवाब आज आपको इस article में मिलने वाला है इसलिए इसे एक बार जरुर पढें।

What isVmate App-

Friends, आपको बता दें कि Vmate App को first time 2017 में launch किया गया था जो आज के Time मे India के famous ऐप्प में से एक हैं क्योंकि sambandhit में Vmate के 100 मिलियन से भी अधिक active उपयोगकर्ता हैं औऱ यह संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है।

Vmate एक social media platform है जहां पर आप tiktok, like इत्यादि app की तरह short videoदेखने के साथ-साथ short video बना भी कर सकते हैं औऱ साथ ही paise भी कमा सकते हैं।

इस app की एक बड़ी vishishtata यह है कि जिसमे आप जिस Video को देखते हैं उस वीडियो से अब तक Video बनाने वाले ने कितना PAISA कमाया है इसकी भी knowledge मिल जाती है साथ ही इस ऐप्प का interface simple है जिससे कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से उपयोग कर सकता है।

how to download VMatea app-

Friends,यदि आपने अब तक Vmate App उपयोग नहीं किया है तो अपने Android smartphone में Vmate App को download करने के लिए हमारे नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

Step-1 सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाये और search में Vmate type करें या फिऱ नीचे दिए गये download बटन पर क्लिक करें

Step-2 अब आपको Vmate App देखने को मिलेगी औऱ अब install button पर click करते ही app download होना start हो जाएगी।

Step-3 download और install होने के बाद अब आप Vmate का उपयोग कर सकते हैं।

how to create On Vmate Account-

Vmate App को successful अपने mobile में install करने के बाद बारी आती है इसका इस्तेमाल करने की! But इस app में दिए गए सभी फीचर्स का लाभ उठाने के लिए आपको इसमें account बनाना होगा!

Step-1 सबसे पहले mobile में Vmate App ओपन करें और new account बनाने के लिए आपको Homepage में ऊपर left side में यूजर icon मिलेगा उस पर click करें।

Step-2 अब आपसे login के लिए पूछा जाएगा तो आप Login With Phone या फिर अपने Google account से Login कर सकते हैं।

Step-3 यदि आप फोन से login करते हैं तो आपको यहां अपना mobile number डालना होगा और उसके बाद Login With Phone बटन पर click करें

Step-4 अब mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा और इसी ओटीपी के जरिए automatic ही आपका mobile number Vmate में वेरीफाई हो जाएगा औऱ आपका account ready हो जाएगा।

how to create profile in VMate app-

Vmate पर अपना account बनाए के बाद अपनी profile को सेटअप करना पड़ता हैं जिसे आप professional लगें औऱ ज्यादा से ज्यादा लोग आपको Follow करें तो चलिए जानते है।

Step-1 सबसे पहले Vmate में अपनी Profile DP बनाने के लिए ऊपर एक USER icon दिया गया है उस पर click करें।

Step-2 अब आपको अपनी ACCOUNT ID Show होगी उस पर click करें!

Step-3 अब Edit Profile विकल्प पर क्लिक करें और यहां आपको कुछ INFORMATION भरनी होंगी जैसे

– profile photo upload करें
-अपना Nickname डालें
-अपना Gender select करें
– जन्म दिनांक डालें
-अपने राज्य या शहर का नाम select करें
-उसके बाद अंत में About me section दिया गया है यहां पर आप अपने बारे में कुछ भी लिख सकते हैं।

Step-4 अब ऊपर दिए गए टिक Icon पर Click कर दें औऱ आपका Vmate App Account बन जाएगा अब आप इस अकाउंट से दूसरे की video पर लाइक, कमेंट कर सकते हैं और साथ ही खुद की video upload कर सकते हैं!

how to use of Vmate app-

Following- Vmate के Home Page पर आपको 3 टैब दिए गए हैं जिसमें से पहला Following का है इस पर आपको Vmate के उन Creators की videos देखने को मिलेगी जिन्हें आपने Vmate में follow किया है।

Trending- यहां पर Vmate की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली viral video आपको देखने को मिलेंगे।

Location- उसके बाद यहां पर आपको अपनऊ location के हिसाब से videos देखने को मिलेंगे।

+Plus Icon- इस पर क्लिक कर आप उस Creator की सभी videos whatch देखने के लिए उसे follow पर सकते हैं।

Heart Icon- यदि आपको कोई video पसंद आती है तो आप उसे Heart अर्थात लाइक कर सकते हैं।

Comment- कमेंट Icon पर क्लिक कर आप किसी भी video पर कमेंट कर सकते हैं साथ ही दूसरों के comment भी पढ़ सकते हैं।

Share- वीडियो पसंद आने पर आप ही शेयर आइकॉन पर क्लिक कर उसे Facebook, WhatsApp तथा अन्य social media एप्स पर उस share भी कर सकते हैं।

Gifts- यदि आपको कोई वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आती है तो आप उस वीडियो Creator को Gift भी भेज सकते हैं परंतु यह उपहार भेजने के लिए आपके पास Vmate coins होने चाहिए।

Duet- अंत में दिए गए इस आइकन पर क्लिक कर आप उस video के साथ अपनी खुद की video बनाकर upload कर सकते हैं।

तो साथियों इस तरीके से आप Vmate का प्रयोग कर सकते हैं और यदि आपको भी Vmate App का उपयोग करना पसंद आता है और आप Vmate पर खुद की videos बनाकर popular होना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Vmate App पर video कैसे बनाये इसकी knowledge होनी चाहिए।

how to create video on Vmate app-

1. Vmate App पर video creat के लिए आप सबसे पहले Vmate ऐप open करें।

2. अब Vmate App के होम पेज पर आपको वीडियो आइकन मिलेगा उस पर click करें।

3. अब यहां से आप अपने Vmate पर पहली वीडियो बनाने की starting कर सकते हैं यहां आपको superhit video बनाने के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

4. राइट साइड में सबसे ऊपर आपको More option दिया गया है उस पर क्लिक करते ही दो option आपके सामने आते है स्पीड और Duration speed पर click कर आप अपनी वीडियो को slow Moson या उसकी गति fast कर सकते हैं।

5. Duration पर click कर आप video का duration बढ़ा सकते यह बाय डिफ़ॉल्ट 15 सेकंड होता है But यदि आप और लंबी वीडियो Vmate पर बनाना चाहते तो आप 57 सेकंड यहां पर select कर सकते हैं।

6. उसके बाद Flip विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर आप Mobile के कैमरे को Flip कर video बना सकते हैं।

7. उसके बाद Timer विकल्प दिया है video start होने से पहले आप कुछ सेकंड का टाइमर लगा सकते हैं।

8. अगला ऑप्शन Filter का दिया गया है यहां से आप चाहे तो अपनी video में फिल्टर add कर सकते हैं

9. यदि makeup OPTION पर क्लिक करते हैं तो आप अपनी videos को superhit attractive बनाने के Beauty Looks, Makeup ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।

10. उसके बाद Flashlight ऑप्शन दिया गया है जिस पर click कर आप videos बनाते time फ्लैशलाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

11. नीचे आपको right side में Stickers ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर आप अपनी videos में स्टीकर भी उपयोग कर सकते हैं।

12. Music इस विकल्प पर क्लिक कर वीडियो में background music अपनी वीडियो में सेट कर सकते हैं।

13. Effect ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपनी video में स्लो मोशन, रिवर्स इत्यादि इफ़ेक्ट ऐड कर सकते हैं और फिर अंत में विकल्प click कर आप video को Cut, Trim कर सकते है।

तो दोस्तों यह थी VMate app के बारे में में संपूर्ण जानकारी। उम्मीद है दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और दोस्तों यदि जानकारी आपको पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं तथा इस इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य भेजें । ताकि आपके दोस्त भी VMate app से पैसा कमा पाएं तो चलिए दोस्तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में धन्यवाद

VMate App Kya Hai Aur iss se Paise Kaise Kamaye-full knowledge

READ MORE —पब्जी मोबाइल गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें 2021 के बारें में पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें

VMate App Kya Hai Aur iss se Paise Kaise Kamaye-full knowledge

हमारी इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद 

धन्यबाद 

Leave a Comment