Sponsorship kya hai sponsorship से पैसा कैसे कमाते हैं?
Sponsorship kya hai sponsorship
नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका फिर से हमारे आज के इस आर्टिकल में दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि स्पॉन्सरशिप क्या है (Sponsorship kya hai) और आप स्पॉन्सरशिप से पैसा कैसे कमा सकते हैं बहुत से लोगों को नहीं पता है इस स्पॉन्सरशिप के बारे में और इस स्पॉन्सरशिप से पैसा कैसे कमाया जाता है तो दोस्तों टेंशन ना लें हमने इस पोस्ट को अच्छे एग्जांपल के साथ बताया है दोस्तों मैं आज आपको बताऊंगा कि आप स्पॉन्सरशिप से पैसा किन-किन तरीकों से कमा सकते हैं ( Sponsorship kya hai sponsorship ) –
Sponsorship क्या है ? (Sponsorship kya hai)
Sponsorship का मतलब दोस्तों यह है कि अगर आप कोई नए youtuber हो और आपके यूट्यूब चैनल पर आपके बहुत कम subscriber हो और आप चाहते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल पर अधिक subscriber हो तो आप किसी भी YouTuber अपने इस चैनल को Pramot करवा सकते हैं उससे आप कुछ रुपए देकर इस प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं तो दोस्तों इसी प्रक्रिया को स्पॉन्सरशिप कहते हैं
अब आप किसी दूसरे YouTuber को पैसा देकर अपना चैनल pramot करवा रहे हो तो आप sponsorship ले रहे हैं जो यूट्यूबर आपके चैनल को प्रमोट कर रहा है उसे हम स्पॉन्सर कहते हैं
चलो एग्जांपल के तौर से सोचते हैं: —
आप मान लीजिए कि आपको कोई कंपनी या फिर आपको कोई भी कैसा भी काम दे उसे हमें स्पॉन्सरशिप कहते हैं
आप किसी के प्रोडक्ट को सेल करवा रहे हैं । और उसके आपको पैसे मिल रहे हैं इसे स्पॉन्सर कहते हैं
स्पॉन्सरशिप के क्या फायदे हैं जाने इसके बारे में–
स्पॉन्सरशिप के बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि की सहायता से किसी ब्रांड या प्रोडक्ट को किसी पॉपुलर इंसान या किसी टीवी चैनल या फिर किसी एक्टर के द्वारा प्रमोट कराया जाता है तो वह प्रोडक्ट जल्द ही सेल हो जाता है उसकी एक वैल्यू बन जाती है ।
बड़ी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट ब्रांड को स्पॉन्सर कराती हैं यह कंपनियां उन लोगों से स्पॉन्सर कराती हैं जिनके यूट्यूब पर या फेसबुक पर या ट्विटर पर बहुत ज्यादा फॉलोअर होते हैं।
ताकि उनके कंपनी के ब्रांड प्रोडक्ट का प्रमोशन जल्दी से हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए—+
स्पॉन्सरशिप एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं । उसके लिए आपके पास यूट्यूब चैनल या फिर फेसबुक पेज या इंस्टा पर बहुत ज्यादा फॉलोअर होने चाहिए जिससे कि बलोडी कंपनियां आपसे कांटेक्ट करें और अपनी ब्रांड का स्पॉन्सर कराएं और आप लोग उन कंपनियों के ब्रांड का स्पॉन्सर करें और लाखों कमाए।
अगर आप के यूट्यूब चैनल फेसबुक पर स्टांप पर फॉलो नहीं है तो आपको बड़ी कंपनियां स्पॉन्सरशिप नहीं देंगे क्योंकि उनके ब्रांड का प्रमोशन ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा ।
इसलिए जब आप किधर चला गया फेसबुक पेज पर या इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोअर हो जाएंगे तो बड़ी कंपनी आपसे कांटेक्ट करेंगे और अपने पुराने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराएंगे जिससे आप उन लोगों से प्रमोशन के बदले में आप चाहे जितना पैसा ले सकते हैं और वह बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको पैसा देंगे इससे आप पैसे कमा सकते हैं
READ MORE —ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए 2021 ? की पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें
Last word
दोस्तों आज हमने सीखा की स्पॉन्सरशिप क्या है
और स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए यह भी हमने इस आर्टिकल में देखा।
अगर दोस्तो आपकी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
Thanks