Roposo se paise kaise kamaye ? जानिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी ?

Roposo से पैसे कैसे कमाए ? जानिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी

Roposo se paise kaise kamaye 

नमस्कार फ्रेंड्स, एक बार फिर से आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आज की जानकारी रोपोसो एप से पैसे कमाने को लेकर है। दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आजकल शार्ट वीडियो एप्स बहुत ज्यादा चल रहे हैं। और ऑनलाइन पैसा कमाना भी बहुत आसान हो गया है यदि आप इस समय भी ऑफलाइन पैसे कमा रहे हैं तो शायद आप अभी भी इस मॉडर्न दुनिया में नहीं आ पाए हैं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है की Roposo se paise kaise kamaye

परंतु दोस्तों अब आपको कोई परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हम आपके लिए शार्ट वीडियो ऐप लेकर आए हैं जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों मैं सच कह रहा हूं। Friends,इस महत्वपूर्ण जानकारी को आप शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आपको इसके बारे में बिल्कुल संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। तो चलिए दोस्तों इस जानकारी को शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आप रोपोसो एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं-

Friends,जब से अपने भारत में टिक टॉक को बंद किया गया है तब से एक पर एक Short video apps भारतीय मार्केट में आ रही है और इसी में से एक app का नाम ROPOSO है | इस आर्टिकल में रोपोसो से पैसे कैसे कमाएं तथा इससे संबंधित अन्य जानकारी सब details में समझेंगे

रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाएं:-

Friends,आप तो अछे तरीके से जानते होंगे कि टिक टोक जैसे एप को Indian government ने इसलिए बंद किया जिससे प्राइवेसी पर खतरा नही हो और अपने COUNTRY का Data देश में ही रहे और ये तभी संभव है जब tiktok जैसा भारत मैं भी शोर्ट वीडियो app होगा

जैसे ही टिक टोक को बंद किया गया तभी से अपने देश में Local ऐप की मांग बढ़ गयी क्योकि अपने देश में चाइना के apps को delete करना Start किया गया और इसी कड़ी में एक mobile videos Shareing plateform है,जिस app का नाम Roposo है वो आया और तुरंत बहुत ज्यादा फैमस हो गया |

ROPOSO को 2013 में Launch किया गया था । परंतु उस समय लोगों के पास ज्यादा मोबाइल फोन्स नहीं होते अर्थात अब की तुलना में बहुत कम होते थे और जिनके पास थे वह लोग भी सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते थे। परंतु अब तो हर समय लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और नए-नए वीडियो अपलोड करते रहते हैं। इसीलिए इस ऐप की इसकी असली popularity तो 2020 में मिली है। ये app Android और iOS दोनो or operating system के लिए मौजूद है

Friends, यदि आप इससे पहले टिक टोक का उपयोग इस्तेमाल करते थे तो आपके लिए ये ऐप सहायता कर सकती है और आपकी मायूसी को समाप्त कर सकती है ।

Roposo ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं-
इस प्रश्न का उत्तर तो star में ही दे दिया गया की आपकी Roposo एप कहां का है। Friends, ये शुद्ध भारतीय शोर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है ( Roposo App Made In India)

Roposo ऐप का मालिक कौन है ? इसके बारे में भी आपके लिए जानकारी प्राप्त बात करना जरुरी है |

इसको starting में IITian Mayank Bhangadia, Avinash Saxena और Kaushal Shubhank इन्होने मिलकर बनाया था But बाद में इस ऐप को एक भारतीय कंपनी जिसका नाम InMobi कंपनी ने Acquired कर लिया |

Roposo से वीडियो कैसे बनाएं:-
Roposo से वीडियो बनाने के लिए पहले आपको इसको Play Store से download करके install करना होगा फिर अपना registration करके खुद का ID बना लीजिये और इसके बाद ऊपर के screenshot में दिया गया है उसी तरह से आप video बटन पर play करके बहुत ही आसानी से video बना सकते है और साथ ही साथ cool filter भी apply कर सकते है इसमें आप photo भी Share कर सकते है |

Roposo ऐप से पैसे कैसे कमाए ?
Friends, Roposo से Paise कमाने के लिए आपको ज्यादा परेशानी नही होगी परंतु पहले ही एक बात बता देता हूँ की ज्यादा पैसे कमाने के लिए EXTRA MIND अवश्य लगाना हो सकता है क्योकि इसमें Paise अलग तरीके से कमाए जाते है |

दोस्तों जब आप रोपोसो पर वीडियो बनायेंगे तो आपके performance के हिसाब से आपके Deshboard में coin earn करियेगा और यही coin बाद में paise में बदल कर अपने Bank खाते में पैसे paise transfer करवा सकते है |

Friends,अब आपका Question होगा की कितने coin का कितना Rupya होता है और उस coin वाले पैसे को bank में किस तरह transfer करे ?

इसका answer ये है कि रोपोसो पर 1000 coin 1 रुपया के बराबर होता है और जितना coin आपके Deshboard में होगा उसी के according 1000 से गुना करके देख लीजिये की आपके account में कितने Rupees भेजे जा सकते हैं |दोस्तों यह कितनी अच्छी बात है कि आप एक तरफ फेमस भी हो सकते हैं और दूसरी तरफ आप पैसे भी कमा सकते हैं। दोस्त हो सकता है शुरू में आपके कम कॉइन बने लेकिन बाद में यह भी आपके परफॉर्मेंस से यदि आप का परफॉर्मेंस अच्छा होता है तो बढ़ने लगेंगे।

Friends, अब रही बात Bank में पैसा transfer करने के तरीको का तो इसके लिए आपको करना ये होगा की ये जो paise Roposo के खाते में रहेगा उसको अपने paytm खाते पर transfer करना होगा और फिर उस पैसे का प्रयोग आप अपने according कर सकते हैं।

तो दोस्तों रोपोसो से आप इस प्रकार पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों मैं आशा करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और दोस्तों यदि अभी भी आप इस जानकारी से संबंधित हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमसे इस जानकारी से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। दोस्तों यदि आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो आपको एक घंटी दिखाई दे रही होगी उसको दवाई और हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब हो जाइए तो दोस्तों इससे आपको जब भी हम कोई नया आर्टिकल डालेंगे उसका नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा।

( Roposo se paise kaise kamaye )

दोस्तों इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें जिससे आपके दोस्त भी Roposo ऐप से पैसे कमा सकें तो चलिए दोस्तों ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे।
दोस्तों हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Roposo se paise kaise kamaye 

धन्यवाद

Leave a Comment