Ladki Patane Ke Aasan Tarike 2021 : लड़की पटाने के आसान तरीके 2022 ?




ladki patane ke aasan tarike 2022 : लड़की पटाने के आसान तरीके 2022 ?

ladki patane ke aasan tarike 2022

हाय दोस्तों कैसे हो आप? मैं उम्मीद करता हूं आप सकुशल मंगल होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए यदि आप एक यंग मैन हो तो एक ऐसी जानकारी ले कर आए हैं जो आपके बहुत काम आएगी । दोस्तों इस जानकारी को पूरा पढ़ें। Friends, kya आप किसी लड़की को पसंद करते है? उससे बात करना चाहते है और अपने बात से लड़की को empress करना चाहते है परन्तु आप को नहीं पता की आख़िर एक Girl को किस प्रकार से अपनी तरफ़ attract करे। अब इस situation में हो सकता है या तो आप लड़की के Friend को जानते हो या फिर हो सकता है कि आप उससे पहले बार मिल रहे हो और पहली बार बात करके पटाना चाहते है चलिए आज हम आपको लड़की पटाने के कुछ तरीके बताते हैं जिनसे आप किसी भी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं ,पटा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है की लड़की पटाने के आसान तरीके 2022 ? ( ladki patane ke aasan tarike 2022 : ) –

अब जिस Girl को आप पटाने की सोच रहे है वो लड़की या तो आपके पड़ोस की हो सकती है या फिर स्कूल में पढ़ती हो , या coaching में पढ़ती हो, या फिर ये भी हो सकता है की उस लड़की को आप नहीं जानते हो एक दम अंजान लड़की है पहली बार बात की है पहली बार मिले है और उसे पटाना चाहते है तो इसके लिए क्या करे, Friends, आपको बता दें किसी भी अजनबी लड़की को पटाना या फिर उसे empress करना इतना सरल भी नहीं है परंतु असंभव भी नहीं है तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि आप कैसे एक सुंदर (hot) लड़की को पटा सकते हैं, इंप्रेस कर सकते कर सकते हैं। परंतु दोस्तों उससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि लड़की पटाने या empress करने के लिए क्या नहीं करना चाहिए ?

लड़की पटाने के लिए दोस्तों आप यह गलती कभी न करें न करें।
दोस्तों जिस गर्ल को आप चाहते हैं उसके सामने किसी लड़की की तारीफ़ न करे।
उस लड़की के सामने लंबी चौड़ी ना फेकें। friends, यदि आप बड़ी बड़ी बातें करते है फेकने की आदत है तो ये आदत छोड़ दो ये किसी को पसंद ( like ) नहीं है और ना इससे लड़की पटने वाली है
बोस बनने का प्रयत्न न करे।
लड़की के सामने गाली गलोच या कोई गलत बात या फिर लड़ाई न करे इन सब से दूर रहे।
प्रयत्न करे की लड़की को कभी न ना कहे हमेशा उसकी बात मानाने को तैयार
लड़की से एसी बात न करे जो उसे बेकार लगे। अबे दोस्तों हम बताते हैं कि आपको एक लड़की को पटाने के लिए क्या करना चाहिए।

दोस्तों एक खूबसूरत(Hot) लड़की को इम्प्रेस ऐसे करे ?

1. अपनी personality बेहतर बनाए
यदि किसी भी लड़की को आप पटाना चाहते है तो सबसे 1st चीज़ होती है पर्सनैलिटी (Personality) , आपने सुना होगा first impression is the last impression यदि किसी भी लड़की पे आपका first impression या फिर अट्रैक्शन (attraction) अच्छा होगा तो लड़की आपसे स्टार्टिंग में अर्थात की पहले दिन (first day) में ही empress हो जाएगी और आपसे बात करने में भी interest लेने लगेगी सो अपनी पर्सनैलिटी को सुधारे , तो अपनी पर्सनैलिटी को सुधारने के लिए नीचे टिप्स अनुसरण कर सकते हो।

ड्रेसिंग सेन्स (Dressing Sense) सुधारे : आपकी पर्सनैलिटी को बढ़िया करने के लिए अपने clouthes पहले के तरीक़े को बढ़िया करे अच्छे अच्छे कपड़े साफ़ सुथरे कपड़े पहने, कुछ लोग होते है जो कपड़े उन्हें सूट नहीं करते परंतु फिर भी पहन लेते है, लड़की को empress करना है उनके सामने ऐसे कपड़े पेहेन के ना जाए जिसमें आप सही ना दिखे पहने की ढीले कपड़े नही पहनना है ऐसे कलर का कपड़ा नही पहनना है जो आपके सूट न करे एसी गलती न करे , clothes वही पहने जो आपको सूट करता है जिसमें आप smart लगो देखने में, Friends, आपने ध्यान किया होगा जब आप अच्छे कपड़े पहनते हो तो आप दिखने में अच्छे लगते है और इससे आपको confidenceभी आता है जिससे आपको पर्सनालिटी इम्प्रूव होती है

hair style सही रखे – हेर स्टाइल आपकी personality को चार चाँद लगा देते है एक डीसेंट hair स्टाइल रखे जो आपके face को सूट करता हो जिसमें आप देखने में अच्छे लगे
कम्यूनिकेशन स्किल (communication skills) डिवेलप करे : आपकी पर्सनैलिटी को सुधार करने में कम्यूनिकेशन स्किल बहोत बड़ी भूमिका निभाता है तो इसे धीरे धीरे इम्प्रूव आवश्य करे

रोज़ाना ब्रश करे : दोस्तों यदि आप सुबह रोजाना ब्रश नहीं करते हो तो आपके मुँह से बदबू आती है तो रोज़ाना ब्रश करना स्टार्ट करते सुबह और रात को सोने से पहले यदि आप किसी लड़की को पसंद करते है आपसे कभी बातें करते हो अगर आप मुँह से smail ( गंद ) आती है तो Girl आपसे बात करना बंद करदेगी सामने से या फिर वह धीरे धीरे आपके पास आना बंद कर देगी तो इस बात का ध्यान अवश्य रखे ।
परफ़्यूम perfewm का उपयोग करे – first time किसी लड़की से मिलने जाओ और उससे empress करना है तो एक अच्छी खुसबु वाली परफ़्यूम (deodorant perfume) लगाके जाए क्यों की यदि आपके body पसीने के स्मेल आयी तो आपका जो impression है वो भी ख़राब हो जाएगा लड़की के सामने।

2. लड़की को सबसे पहले Friend बनाए-

अब ज़ाहिर सी बात है अगर आप किसी लड़की को empress करने की सोच रहे है तो मतलब है की आप ऊस लड़की को पसंद करते है और सायद लड़की को propose भी करना चाहते है तो starting में एकदम से डिरेक्ट क्लोज़ होने की कोसिस ना करे और न ही डिरेक्ट प्रपोज़ करे एक दो meating में ही ये ग़लत फ़ेमी में मत रहना की first meaning में लड़की पट जाएगी इससे लड़की कई बार ना कर देती है पहले लड़की को दोस्त (dost) बनाए एक अच्छा फ़्रेंड बनाए , किसी भी प्यार की शूरवात पहले एक दोस्ती से शुरुआत ( starting ) होती है ,लड़की को दोस्त बन के उसे impress करना बहोत आसान या सरल तरीका है धीरे – धीरे आप लड़की को empress कर सकते है

3. फ़नी बातें करने की प्रयत्न करे

आपको पता होना चाहिए कि लड़कियों को फ़नी(funny) लड़के अर्थात मज़ाक़िया लड़के बहोत पसंद आते है जो छोटी छोटी बातो पे फ़नी चीजें बोल देते है ये चीज़ लड़की को बहोत empress करती है बात करते वक्त बीच बीच में funny jokes (funny jokes) मारे जिसे हँसी आए अगर वो आपके जोक्स पे हस्ती है इनेरटेस्ट लेती है आपके बातों पे तो लड़की खुद आपसे बात करना शुरू करदेगी

4. लड़की की तारीफ़ करे-

Friends, ये चीज़ बहोत पुराना हो गया है किसी भी Girl की तारीफ़ करना आपने बहोत से लोगों सुना होगा पढ़ा होगा की लड़की को पटाना है तो उसकी तारीफ़ करे, देखा जाए तो ये तरीक़ा काफ़ी हद तक अभी भी work करता है But तारीफ़ कभी कभी करनी चाहिए यदि हर वक्त तारीफ़ करोगे तो लड़की को लग जाएगा की लड़का चेप हो रहा है, बोलते हैं ना हद से ज़्यादा कुछ भी अच्छा नहीं होता इसलिए बीच बीच में कभी कभी लड़की की तारीफ़ करदे जेन्यूयन तारीफ़ करे ,इससे Girl को पता चल जाएगा की लड़का आपमें interested है या फिर आपको पसंद करता है इससे बात चित धीरे धीरे आगे बढ़ने लगेगी।

5. Social Media पर फ़ॉलो करे-

दोस्तों आजकल सोशल मीडिया social media कोन इस्तेमाल नहीं करता है अर्थात सभी प्रयोग करते हैं। एक तरीक़े से कहा जाए तो आज के टाइम में बच्चे से लेके बूढ़े सभी लोग social media में अकाउंट बनाते है चाहे Facebook हो या फिर इंस्टाग्राम (Instagram), (tiktok) या फिर ट्विटर (twitter) , तो जिस भी लड़की को आप पसंद करते हो उन्हें सभी जगह फ़ॉलो करो और उनकी photos को लाइक करो और अच्छे अच्छे comments करो इससे लड़की थोड़ी बहोत तो इम्प्रेस अवश्य होती है , अब कुछ ऐसे लोग भी होते है जो लड़की को फ़ेस्बुक में पटाने के लिए या फिर इंस्टाग्राम में पटाने के लिए कुछ गंदी या फिर पागलपन वाली हरकतें करती है जो अच्छा नहीं है ये चीज़ आपको बिलकुल नहीं करनी चाहिए।

6. लड़की को special फ़ील कराए

एक लड़की तभी empress होती है जब आप उस लड़की को अपने और फ़्रेंड्ज़ से ज़्यादा टाइम दे उसे special फ़ील (special feel) , उसके लिए कुछ नयी चीज़ करे और कुछ स्पेशल करे जैसे की आप उनके साथ अच्छा time स्पेंड कर सकते है कही special जगह लेजाके ,या फिर उनके लिए कुछ गिफ़्ट (gifts) दे सकते जो लड़कियों को अधिक ज़्यादा पसंद आती है।

लड़की को टाइम दे
कुछ special feel कराए
उपहार दे। स्पेशल अकेज़न पर
क्वालिटी टाइम साथ में बिताए
प्यार से बात करे।

7. रोज़ाना बातें करे और छोटी मोटी बातें share करे


एक लड़की को empress करना है तो सबसे पहले आपको लड़की को टाइम देना अगर आप टाइम नहीं दोगे तो लड़की किसी और से impress हो जाएगी, तो कोसिस करे अगर लड़की आपकी फ़्रेंड है आपसे बात करती है तो रोज़ाना थोड़े समय के लिए उससे बातें ज़रूर करे,चैटिंग (chatting) करे , सुबह उठकर good morning का मेसिज करे इससे लड़की को स्पेशल फ़ील होगा और सायद Girl आपसे पता जाए या फिर यदि आपकी गर्ल फ़्रेंड girl friend है उसे इम्प्रेस करना चाहते है तो भी आप ये टिप्स अपना सकते है।

8. ज़बरदस्ती की चीजें न करे-

आपको बता दें सायद आपको पता भी होगा की कोई भी ज़बरदस्ती करता है तो वह सही नहीं है इसलिए यदि लड़की से आप बात करते हो और बातों ही बातों में उसे पटाना चाहते तो उसकी बात माने उसकी हाँ में हाँ मिलाए और उसकी उसकी बातों में दिलचस्पी दिखाए, यदि लड़की आपसे बात करने में इंटरेस्ट नहीं रखे तो पीछे हट जाना चाहिए। दोस्तों मेरे हिसाब से तो आपको यही करना चाहिए।

9. लड़की के साथ relation अच्छा बनाए

लड़की को Impress करने के लिए सबसे पहले गर्ल कि साथ release Friendship बढ़िया बनाए चाहे आपका दोस्त हो या फिर girlfriend । एक अच्छा relation ही आगे टिकता पाता है और लड़कियों को भी ऐसे ही लड़के पसंद आते है जो Relationship को अच्छे से निभाते है जिस भी रिलेशन में आते है उसकी केयर (care) करना सिखे। ( ladki patane ke aasan tarike 2021  ) 

तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी हम आशा करते हैं। दोस्तों इस जानकारी के अलावा भी आपको कई तरीके मिल जाएंगे लड़की को इंप्रेस करने के लिए। दोस्तों इस जानकारी को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

READ MORE —ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें इंटरनेट से इसकी पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें 

ladki patane ke aasan tarike 2021 

विशेष — दोस्तों आप ऐसी गलती ना करें की आप हर किसी लड़की को पटाने लग जाये अगर आप ऐसा करते है तो आप स्वयं या खुद जिम्मेदार रहेंगे दोस्तों आपको उस लड़की को पटना है जिससे आप शादी करना चाहते है और उसे आप अपने साथ जीवनभर तक अपने साथ रख सके और उससे जीवनभर प्यार कर सके

दोस्तों कोई भी गलत काम ना करें अगर आप कोई भी गलत काम करते है तो आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें इस में हमारी कोई जिम्मेदारी नही है

धन्यवाद

Leave a Comment