Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022
Instagram से पैसे कैसे कमाए in Hindi 2022
क्या आप जानते हैं इस इंस्टाग्राम एप से आप वीडियो देखते हैं उसी स्टाग्राम ऐप पर आप लोग लाइक वह कमेंट करते हैं उसी इंस्टाग्राम से आप लोग पैसे कमा सकते हैं जी यह सही है आज आप इस इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए और किस किस तरीके से आपक कंटेंट ( create ) कर सकते हो दोस्तों इंस्टाग्राम मैं पैसे कैसे आते हैं instagram मैं कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं और instagram से पैसे कितने कितने कमा सकते हो इन सारे सवालों का जवाब दोस्तों आपको बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप लोगों को पूरी जानकारी मिल सके Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 ?
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो तो जुड़े रहिए हमारे इस आर्टिकल मैं पूरी जानकारी बताएंगे
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए –
इन 7 तरीकों से
दोस्तों इंस्टाग्राम पर आपको सीधे से पैसा नहीं मिल सकता है इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने के लिए आप लोगों को कंटेंट create करना पड़ सकता है आपकी सोच के हिसाब से आप लोग इंस्टाग्राम से paida फायदा स्पॉन्सरशिप एफिलिएट बाजार मैं प्रोडक्ट रिव्यू करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों जल्द ही जानेंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
तो चलिए जानते हैं
1. स्पॉन्सरशिप करके
दोस्तों जब इंस्टाग्राम पर आपके फॉलो वर्ष बढ़ना शुरू हो जाएगा तब आपकी पोस्ट नीचे और engagement ज्यादा होगी तब आपको बहुत सारे ऑफर आएंगे और ब्रांडस और उनके प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपको कांटेक्ट करेंगी . दोस्तों आपको उनके प्रोडक्ट को promote karne ke liye बदले में उनसे पैसे मिलेंगे इसको स्पॉन्सरशिप sponsarsip कहा जाता है बस आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बना लेना होगा या फिर एक पोस्ट post के माध्यम से प्रमोट कर सकते हो इससे आप ज्यादा से ज्यादा अर्निंग कर सकते हैं ।
2. Affiliate marketing करके
इंस्टाग्राम पर affiliate marketing मैं बहुत अधिक अर्निंग कर सकते हैं । दोस्तों बस आपको ऐमाज़ॉन , Flipkart , ajio , जैसे कि– कंपनियों के affiliate पार्टनर होना पड़ता है या फिर दोस्तों आप लोग डिजिटल प्रोजेक्ट जैसे कि– ebooks , ऑनलाइन कोर्स इसके लिए दोस्तों आप बहुत ज्यादा कैशकरो अर्नकारो zingoy जैसे अपनी वेबसाइट को खोलकर बस आपके affiliate लिंक निकालना होगा और उसको अपने instagram के bio , कैप्शन वीडियो और post मैं affiliate link लगा दीजिए ।दोस्तों जब आप के फॉलोअर्स आपके affiliate लिंक से जाकर के कोई प्रोडक्ट अगर शॉपिंग करता है तो दोस्तों आपको उसके बदले में 18% कमीशन भी मिलेगा । उस पैसे को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करके जमा कर सकते हैं । Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022
इसे भी पढ़े — youtube से पैसे कमाने के लिए यहाँ click करें
3. Paid video / post अपलोड करके
बहुत सारी ब्रांड्स सामान अपने product को लोगों तक पहुंचाने के लिए instagram के kiretars के ऊपर देखते रहते हैं । दोस्तों अगर आप उनकी नजर मैं आ जाती है तो फिर से आप लोगों को उस प्रोडक्ट के ऊपर वीडियो बनाना पड़ेगा जिसमें दोस्तों आपने बहुत से यूट्यूब को देखा होगा mobaile फोन रिव्यू करते हुए । ठीक ऐसे ही प्रोडक्ट रिव्यू करके आप instagram से पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपके पास brands खुद ही बोलने आएगी । बस आप उनके बोलने के हिसाब से उनके product के बारे में कुछ बातें बोलनी पड़ती हैं और अपने खुद के बैंक खाते में aplod कर देना है । और brands से अच्छे खासे पैसे ले लेना है ।
दोस्तों कभी भी नए क्वालिटी के प्रोडक्ट rivyu करने के लिए कोई भी आपको पैसे देता है और प्रोडक्ट को अपने साथ ले जाता है तो कोई कोई व्यक्ति ब्रांड्स आपको पैसे के साथ साथ प्रोडक्ट को भी फ्री में दे देता है ।
4. दूसरे kriyataro के साथ Collab करके
जी हां दोस्तों आप छोटे या बड़े क्रिएटरों के साथ ग्लॉब करके पैसे अर्निंग कर सकते हैं । आपने एक क्रिएटर को दूसरे क्रिएटर के साथ दोनों एक साथ वीडियो बनाते हुए देखे होंगे इसे हम collaboration कहां जाता है ।
जब आपके अधिक फॉलोअर्स हो जाएं तब आपको दूसरे क्रिएटर आपके साथ को लाभ करने के लिए उनसे कमीशन के पैसे ले सकते हैं । इससे आपको बहुत अधिक लाभ होगा । ग्लोब करने से आपको दो प्रकार से फायदा मिल सकता है । एक तरफ से तो आपको पैसे मिलेंगे और दूसरी तरफ से आप के फॉलोअर्स अधिक बढ़ेंगे ।
5. Courses या बुक्स सेल करके
अगर आपको किसी भी विषय में अधिक जानकारी है , तो आप उसी topic के ऊपर एक कोर्स बना सकते हैं बुक्स create करके उसे इंस्टाग्राम पर sell कर सकते हैं .जैसे कि मान लो आप एक सरकारी टीचर हैं आपके पास स्टूडेंट का पढ़ने का लिखने का एक्सपीरियंस है तो आप स्टूडेंट को exam से रिलेटेड है तो एक कोर्स बना सकते हैं और स्टडी मैटेरियल्स सामान के लिए बुक्स बना सकते हो ।आप instagram पर आपके फॉलोअर्स को उन कोर्स को परचेस करने के लिए कह सकते हैं । जब कोई एबुक्स या कोर्स खरीद सकता है और आप बहुत ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हो सभी क्षेत्रों में यही एक सबसे अधिक पैसा कमाने का ऑनलाइन काम करने वाला जरिया है । Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022
6. दूसरों को परामर्श PRAMARSH ( consult ) देकर
जैसे –
बीमार को एक डॉक्टर की जरूरत होती है उसी प्रकार से एक काम में एक सलाहकार की जरूरत होती है । अगर आपकी समझ में नहीं आई हो तो चलिए एक उदाहरण के तौर पर समझा ते हैं ।
अगर आप एक समझदार व्यक्ति होने की खातिर आप दूसरों की इंस्टाग्राम giroh होने की टिप्स दे सकते हैं या फिर आप एक ब्लोगर हो आप किसी और को वेबसाइट बनाने में उनकी मदद कर सकते हो और उनसे 1 घंटे के हिसाब से 40 – 50 डॉलर का पैसा ले सकते हो ।
जी हां मित्रों वेबसाइट यूट्यूब जैसे ऐड देखते हैं वैसे ही पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार से इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकती हो और वीडियोस पर एड्स आएंगे वैसे ही पैसे कमाएंगे जहां पर एक ऐड के लिए advirtiser 90–100% भुगतान करेगा उसमें से इंस्टाग्राम खुद 45% रखेगा और आपको 55 प्रतिशत देगा ।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 आई जी टीवी से video को monltije करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा आप इस से कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं यह आपके बीच और आपके video के views पर निर्भर है के कितने आएंगे और कितने नहीं जितना ज्यादा आएंगे उतना ही पैसा कमा सकते हो धन्यवाद बने रहिये अगले आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार जय हिन्द जय भारत धन्यबाद
Thanks