instagram se paise kaise kamaye 2021 : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2021 ?
instagram se paise kaise kamaye 2021
क्या आप जाना चाहते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं । अगर आप हिंदी में जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही लिख पढ़ रहे हैं । आज के इस टॉपिक में हम आपको विस्तार में बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं । ( instagram se paise kaise kamaye 2021 )
आजकल सोशल मीडिया का जमाना हो गया है हर कोई ऑनलाइन काम करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहता है वैसे तो बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाए जा सकते हैं । लेकिन इंस्टाग्राम पिछले कुछ सालों से जनता के सामने काफी वर्कफुल्ल रहा है कई लोग सिर्फ एक-दो साल इंस्टाग्राम पर मेहनत करके आज काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं ।
आप हमारा यकीन मानिए अगर आप हमारे पोस्ट को अच्छे से पढ़ते हैं तो आप भी अच्छी खासी Earning कर सकते हैं लेकिन आपको हमारे द्वारा दिए गए सुझाव को अच्छे से समझना होगा । लेकिन इससे पहले हम जानेंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए उससे पहले नीचे कुछ step दिए गए हैं जिन्हें आप को जाना बहुत जरूरी है और यह आपके लिए बहुत लाभदायक है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
यह एक पेड़ के बीज की तरह है जब तक वह बीज उपज नहीं आता और आप उसकी अच्छे से देखभाल नहीं करोगे तब तक वह पल नहीं देगा । ऐसे ही इंस्टाग्राम है जब तक आप अपने अकाउंट को अच्छे से ग्रो नहीं करोगे तब तक आपको रिजल्ट नहीं मिलेंगे ।
यहां पर एक और बात है जैसे कि आपने आम का पेड़ लगाया तो आप उससे सेब के फल की उम्मीद नहीं कर सकते । मेरे कहने का मतलब यह है कि आप इंस्टाग्राम पेज पर ऐसे ही कहीं से टॉपिक उठाकर इंस्टाग्राम पेज नहीं बना सकते और आप अच्छी खासी earning नहीं कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जान लेते हैं ।
1. Choose A Niche (आप एक निस चुने)
जैसे कि मैंने आपको ऊपर कुछ जानकारी दी थी कि आपको ऐसे ही कहीं से भी किसी टॉपिक को उठाकर अकाउंट नहीं बनाना है बल्कि आपको अपने इंट्रेस्ट को देखकर उस पर रिसर्च करके एक निस को चुनना है ।
Niche मतलब यह होता है कि आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी टॉपर को चुनना है । आपको एक ऐसा niche चुनना है जिस पर आप आगे काम कर सके और अच्छी से पैसे कमा सके उस niche के द्वारा ।
अगर आप अभी भी niche के बारे में पता नहीं कर पा रहे हैं या फिर समझ नहीं पा रहे हैं तो मैं आपको एक उदाहरण के तौर से समझाता हूं मान लीजिए आपके इंटरेस्ट के हिसाब से आप किसी Dogs में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप डॉग्स के फ्रूट पर अपना इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं और आप डॉग्स के फ्रूट के बारे में विस्तार से बता सकते हैं।
2. Post Frequency
अगर आपने एक niche चुन ली है तो एक niche चुन लेना काफी नहीं है आपको अपने इंस्टाग्राम पेज का नाम आदि अच्छे से niche के हिसाब से चुन कर रखना होगा और उस पर पोस्ट भी करनी होगी आपको शुरू में अपने अकाउंट को ग्रो करने के लिए उस पर तीन से चार पोस्ट करने होंगे जब आपका अकाउंट ग्रो हो जाएगा तो आप हर रोज एक पोस्ट भी कर सकते हैं।
अकाउंट ग्रो होने के बाद आपको डेली पोस्ट डालनी होगी अगर आप डेली पोस्ट नहीं डालोगे तो आपका अकाउंट सर्च रिजल्ट से डाउन होने लगेगा ।
अगर आप चाहते हैं कि आने वाले दिनों के लिए पोस्ट को पहले से ही तैयार रखै यानि कि schedule में रखो तो आप पोस्ट को schedule में रख सकते हैं इसके लिए आपको Hootsuite ऐप का इस्तेमाल करना होगा यह काफी अच्छा ऐप है आप भी इसका इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को शेड्यूलिंग के लिए कर सकते हैं ।
3. Stories डालना
हमारी सलाह के हिसाब से आप इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ-साथ कम से कम एक स्टोरी तो डाल सकते है । अगर आप रोज पांच स्टोरी डालें और आगे जाकर आपका अकाउंट ग्रो हो जाता है तो उसके बाद आप एक से दो स्टोर डाल सकते हैं ।
आपके जो फॉलोअर होंगे वह आपकी स्टोरीज को देखकर काफी इनक्रीस होंगे आप stories की reach बढ़ाने के लिए उनमें आप Hashtags का इस्तेमाल कर सकते हैं। ( instagram se paise kaise kamaye 2021 )
4. Engagement
आपको हर एक पोस्ट में Hashtags का इस्तेमाल जरूर करना है कई लोग तो बिना Hashtags लगाए हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल देते हैं और कई तो हर एक पोस्ट में same Hashtags का इस्तेमाल करते हैं यह एक बहुत बड़ी गलती होती है आपको कभी भी Hashtags को रिपीट नहीं करना है और हर पोस्ट में आपको अलग अलग Hashtags लगाने हैं।
आपको अपनी पोस्ट में अपनी पोस्ट के हिसाब से ही Hashtags का उपयोग करना है जिससे आपको क्वालिटी फॉलोअर मिल सके।
5. Cross promotion
अगर आप अपने अकाउंट को ग्रो करना चाहते हैं तो आप क्रॉस प्रमोशन करके भी कर सकते हैं क्रॉस प्रमोशन को समझने के लिए मैं आपको एक उदाहरण के तौर पर समझाता हूं मान लीजिए आप का dogs से संबंधित कोई पेज है और डॉग से संबंधित और किसी का इंस्टाग्राम पेज है तो आप उस पेज के ऑनर से बात करके उसे कह सकते हो कि आप हमारी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम पेज पर डाल दीजिए मैं आपके पोस्ट को इंस्टाग्राम पेज पर डाल देता हूं जिससे क्या हुआ कि दोनों के फॉलोअर्स और बढ़ेंगे और दोनों की पेज की reach बढ़ेगी इससे ही क्रॉस प्रोमोशन कहते हैं।
READ MORE –ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए 2021? की पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं
अगर आप इंस्टाग्राम से अच्छी खासी earning करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए कुछ steps को फॉलो कीजिए। ( instagram se paise kaise kamaye 2021 )
1. किसी के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाए इंस्टाग्राम से
जब आपका अकाउंट grow हो जाए और आपकी अच्छी खासी फॉलोअर हो जाएं तब आप से काफी अकाउंट कांटेक्ट करने की कोशिश करेंगे और आपको अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए कहेंगे और अच्छी खासी आपको रकम देंगे और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने के लिए आप अकाउंट प्रमोशन को एक्सेप्ट करते हैं और अपने पेज के हाइलाइट्स के ऑप्शन में भी डाल सकते हैं ।
2. ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं
अगर आप अपने अकाउंट को किसी अच्छी niche में ग्रो करते हैं तो आपसे बहुत सारे ब्रांड आपको अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए पैसे देंगे । उदाहरण के लिए मैं आपको समझाता हूं कि आपका डॉग से संबंधित कोई अकाउंट है और आपने उसे अच्छे से ग्रो किया है तो आपको काफी ब्रांड स्पॉन्सर करेंगे जो डॉग से संबंधित प्रोडक्ट सेल करते है अगर आप उनके प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो वह आपको अच्छा खासा पैसा देंगे।
3. Photos को सेल करके पैसे कमा सकते हैं
अगर आप फोटोग्राफर हैं और आपको फोटोस खींचना पसंद है तो आप फोटोस को इंस्टाग्राम की सहायता से बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आपको क्या करना है आपको अपने फोटो के ऊपर आपको अपना वॉटर मार्क लगा देना है और आपको डिस्क्रिप्शन में अपना कांटेक्ट इनफार्मेशन दे देना है ताकि आपकी फोटो को कोई देखे तो उसको परचेस करने के लिए आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सके और इमेज को खरीद सके ।
4. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते हैं तो आप इंस्टाग्राम की सहायता से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको एक उदाहरण के तरीके से समझाता हूं मान लीजिए कि आपकी कपड़े बेचने की दुकान है और आप किसी वजह से कपड़े खुद जाकर कस्टमर को बेचना नहीं चाहते हैं तो आप से कपड़े बिक नहीं रहे हैं तो ऐसे में आप क्या करोगे किसी बंदे को अपने पास रहोगे और उससे कहो कि अगर तू मेरे कपड़ों को सेल कर देता है तो मैं तुझे कमीशन देता हूं तो इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं ।
इसमें क्या होता है की ऑनलाइन अपनी एक मार्केटिंग की तरफ से आपको कंपनी की और से एक लिंक दिए जाते हैं और कोई व्यक्ति उस लिंक की सहायता से सामान को खरीदता तो आपको उसके पैसे मिलते हैं । आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा। ( instagram se paise kaise kamaye 2021 )
5. इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पॉपुलर है आपके अकाउंट प्राची कहां से फॉलोअर हैं आपका अकाउंट किसी अच्छी niche पर है तो आप अपने स्तर राम अकाउंट को सेल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने अकाउंट का इंगेजमेंट करना जरूरी है।
6. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमा सकते हैं
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर लेते हैं। तो आप दूसरे के ब्रांड के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको ब्रांड से कांटेक्ट करना होगा जिसके लिए आप सीधे उनके अकाउंट मैं जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं।
तो आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हमने काफी डिटेल से बात की है और मैंने साथ ही साथ आपको यह भी बताया है कि आप अपने अकाउंट को पैसे कमाने के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं मैं आशा करता हूं कि आप को हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपको हमारा यह लेख पसंद आया है या फिर कुछ सीखने को मिला है तो आप कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह लोग भी इस तरह से अच्छे खासे पैसे कमा सके
instagram se paise kaise kamaye 2021
धन्यवाद