Instagram par follower kaise badhaye 2021 : इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये 2021 ?

Instagram par follower kaise badhaye 2021 : इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये 2021 ?

Instagram par follower kaise badhaye 2021

Hello guys स्वागत है आपका फिर से हमारे इस आर्टिकल में दोस्तों में आज आपको बताऊंगा की Instagram par follower kaise badhaye 2021 की नई ट्रिक लेकर आया हूं दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के टाइम में इंस्टाग्राम एक ऐसा platform बन चुका है जिसे दुनिया के ज्यादातर mobile phone यूजर यूज करते हैं । दोस्तों इंस्टाग्राम को बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज़ भी use करते हैं ऐसे में इनकी फैंस इन्हे follo करने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं । तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि Instagram per follower kaise badhaye 2021

जब दोस्तों Instagram platform एक बिजनेस के रूप में उभर रहा है क्योंकि दोस्तों इसमें अगर आपके अच्छे खासे follower है तो company आपसे स्पोंसर का इस्तेमाल करके एक post पर हजारों लाखों रुपयों की कमाई कर सकते हो । हालांकि इंस्टाग्राम एक अच्छा social media platform हैं जिससे आप अपने फ्रेंड्स, परिवार वाले, और अन्य सेलिब्रिटीज से connect रहते है । लेकिन बदलते समय के साथ इंस्टाग्राम में सारा गेम फॉलोअर्स पर आ टिका है

आज जितने भी लोग इंस्टाग्राम को यूज करते हैं उन सभी की इच्छा होती है कि उनके भी अच्छे खासे followers हो जाए । लेकर आम लोगों के लिए यह है इतना सरल नहीं है । हालांकि दोस्तों अगर आप किसी platform मैं popular हैं तो आपकी फ्रेंड आपको यहां भी follo करेंगे जिससे आपके Instagram follower बढ़ने के ज्यादा चांस हो जाते हैं ।

READ MORE –फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2021? की पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें 

Instagram par follower kaise badhaye 2021

दोस्तों इस post में हम आपको कुछ ऐसे tips बताने वाले हैं जैसे आप बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं । इसके कई नुस्खे हैं लेकिन ज्यादातर लोग इनसे अंजान रहते हैं । दोस्तों आपको बता दें कि follower बढ़ाने के कुछ फ्री तो कुछ paid नुस्के हैं । दोस्तों paid मेथड से आप फॉलो वर तो बढ़ा लेंगे लेकिन यह कोई मतलब का नहीं होगा क्योंकि जब लोग आपको जानते ही नहीं हैं तो आपको फॉलो क्यों करेंगे तो समझा चांस रहते हैं कि लोग आपको अनफॉलो कर देंगे । इसलिए आपको सही तरीका ही इस्तेमाल करना चाहिए जिनकी पूरी इंफॉर्मेशन नीचे दी गई है । ( Instagram par follower kaise badhaye 2021 )

1. दोस्तों सबसे पहली (1st ) और जरूरी चीज इमेज ( photo ) है आपको ऐसी फोटो upload करना है जो दिखने में interest लगे इसलिए दोस्तों आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के अलावा account में मौजूद सभी फोटो को अच्छे से edit करके ही upload करें । Profile photo मैं आपका चेहरा जरूर होना चाहिए अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग आपके चेहरे को देखकर ही follo करते हैं ।

2. जब भी हम किसी Instagram account में जाते हैं तो उसकी profile फोटो देखने के साथ उसके बायोग्राफी को भी चेक करते हैं । इसलिए आपको अपनी बायोग्राफी interesting बनानी है आप अपनी biography में अपनी website , YouTube , chenal का link अगर उपलब्ध है तो जरूर यूज करें । और साथ ही #और स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

3. दोस्तों अपने account मैं हमेशा एक्टिव रहे हैं कहने का मतलब यह है कि अपने instagram में रेगुलर post करें इससे आपके followers ही नहीं बल्कि like , comment , भी बढ़ेंगे इसमें आप अपनी photo डालने के अलावा दूसरों के द्वारा like किए जाने वाले टॉपिक पर post करें ।

दोस्तों अगर आपको कम टाइम में अच्छे खासे followers बड़ाने है तो आपको trending topic पर post करना चाहिए तो trend मैं क्या चल रहा है इसकी जानकारी आप Google Trend से ले सकते हैं । Internet की दुनिया में आए दिन Trend आते रहते हैं कभी कोई इमेज वायरल हो जाता है तो कभी कोई vidio ऐसे में आपको इनका भरपूर फायदा उठाना चाहिए ।

5. किसी post को वायरल करने में haishteg का काफी योगदान होता है इसलिए जब भी आप इंस्टाग्राम मैं कोई post डाले तो उसमें post से related haishteg का इस्तेमाल जरूर करें जब भी मूवी haishteg सर्च करेगा तो result मैं आपका भी post आएगा इससे आप नहीं pullover बढ़ा सकते हैं ।

6. दोस्तों अगर आप Instagram की दुनिया में नए हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप इसमें अपना account Facebook से बनाएं । इससे यह होगा की जितने भी आपके Facebook friend Instagram मैं है उनकी सजेशन list मैं आपका account भी दिखाई देगा अगर यह आपको जानते हैं तो आपको जरूर फॉलो करेंगे ।

7. यदि आप Instagram पर आपका पहले से खाता नंबर है तो उसे Facebook से linck करें जब भी कोई आपके Facebook पर visit करेगा तो वहां से हुए आपके Instagram पर आ जाएगा । इसके अलावा आप Facebook मैं post करके भी बता सकते हैं कि आप Instagram पर एक्टिव हैं । इससे आपके जितने भी दोस्त होंगे वह आपके Instagram पर आ जाएंगे ।

8. दोस्तों ज्यादातर लोग celebrity को फॉलो करना पसंद करती हैं और इसमें कोई गलत बात नहीं है क्योंकि लोग इससे अपने पसंदीदा बस्ती से update रहते हैं । लेकिन अगर आपका Instagram मैं एकदम नए follower बढ़ाने के लिए आपको लोकल प्रोफाइल को जी बोलो करना होगा इससे आपको भी फॉलो back मिलेगा ।

9. दोस्तों जिन लोगों के पास कोई website या फिर कोई यूट्यूब चैनल होता है तो उनके लिए followers बढ़ाना आसान होता है । जैसी अगर कोई आपके article पड़ता है तो नए article की जानकारी के लिए वह आपको follow जरूर करेगा । इस तरह यूट्यूब में भी आप लोगों को follow करने के लिए कह सकते हैं ।

GB WhatsApp

Download

10. एक risrch के मुताबिक दिन में दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक सबसे ज्यादा user Instagram पर active रहते हैं । वहीं अगर किसी एक दिन की बात करें तो वह गुरुवार है इस दिन इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक traffic होता है ऐसे में आपको इसी समय अनुसार post पोस्ट कर देना चाहिए जिससे आपकी post अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके इससे आपके followers बढ़ने की चांद से ज्यादा हो जाते हैं । ( Instagram par follower kaise badhaye 2021 )

instagram par followers बढ़ाने की वेबसाइट

दोस्तों और आप लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने की वेबसाइट search कर रहे हैं तो आपको बता दें कि internet ऐसी बहुत ज्यादा website है जो कुछ ही टाइम में आपके अच्छे followers कर देती है । दोस्तों अगर आपको ऐसी site ki जरूरत है तो आपको google ke search बॉक्स में जाना है और वहा पर instagram followers increase website लिखकर search करना है इससे ruselt में कई सारी website आ जायेंगी ।

Leave a Comment