IAS Ki Full Form Kya Hai
What is the full form of IAS
Hello friends स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल में दोस्तों क्या आप जानते हैं कि IAS की फुल फॉर्म क्या है? दोस्तों यह जान आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आई ए एस ( IAS ) की फुल फॉर्म क्या होती है और आईएएस क्या करता है । ऐसे सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे में इनकी जानकरी रखना बहुत ही जरूरी है । दोस्तों यदि आपको IAS की फुल फॉर्म क्या है या IAS से संबंधित बेसिक जानकारी पता नहीं है तो हम आपको इस पोस्ट में IAS ki full form kya hai के बारे में पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं ।
वैसे तो दोस्तों IAS एक परीक्षा होता है लेकिन इसके बारे में जानना बहुत ही आवश्यक होता है ऐसे में मैंने सोचा है कि क्यों ना आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से IAS से संबंधित सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन प्रदान की जाए जिससे आगे चलकर आपके मन में IAS ki full form kya hai को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी । तो चली दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि आईएएस ( IAS ) क्या होता है और आईएएस ( IAS ) की फुल फॉर्म क्या होती है।
IAS का पूरा नाम क्या हैं?
IAS ki full Form , Indian administration services है . दोस्तों IAS अधिकारी को indian ( भारतीय ) समाज में शक्ति और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है । भारत में सभी गवर्नमेंट मशीनरी की चाबी IAS अधिकारियों के हाथों में होती है । Friends यह भी जानने योग्य है के शहर के पुलिस अधीक्षक bhi अधिकांश राज्यों में आईएएस ( IAS ) DM के तहत काम करते हैं आईएएस अधिकारी के पास असीमित शक्तियां होती हैं जिसके कारण इस पद की जिम्मेदारियां और प्रतिष्ठा और ज्यादा बढ़ जाती है । ( IAS ki full form kya hai )
• DNA का Full फॉर्म क्या है
• LLB का Full फॉर्म क्या है
• BSC ki Full Form क्या है
दोस्तों इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करना अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए CSE सिविल सेवा परीक्षा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि केवल प्रतिभाशाली होनहार और उम्मीदवार ही इस परीक्षा को पास कर सकें ।
CBE सिविल सेवा परीक्षा में, छे लाख उम्मीदवारों में से केवल 1000 ही चुने जाते हैं , और सामान्य ग्रेजुएट ( graduate ) से लेकर डॉक्टर , वैज्ञानिक, इंजीनियर सभी इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते हैं इसलिए इस परीक्षा में सिलेक्शन ( selection ) बहुत कठिन है, इसलिए हमारे देश में CSE सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है ।
READ MORE —ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? की पूर्ण जानकारी के लिए यहा click करें
इसे भी पढ़े —फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? की पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें
IAS kya होता है ?
IAS की परीक्षा भारत की प्रमुख परीक्षा है और सबसे कठिन भी है . IAS समाज की सेवा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ( best )अखिल भारतीय सेवा है दोस्तों हमारे देश के युवा जीवन में कम से कम एक बार तो IAS अधिकारी बनने की इच्छा ( ख्वाहिश ) रखते ही हैं । ( IAS ki full form kya hai )