Google Adsense Account Approval Trick 2021 : Google Adsense Account Approval कैसे लें 2021?
how to get google adsense approval in 2021
सुस्वागतम दोस्तों हमारे इस आर्टिकल के अंदर । दोस्तों आज की जानकारी आपके लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण होने वाली है जी हां दोस्तों इसलिए इस जानकारी को प पूरा अवश्य पढ़ें। दोस्तों जानकारी के अंदर हम आपको बताएंगे कि कैसे लें Google Adsense Account Approva Trick 2021 और साथ ही में कुछ गूगल Adsense अप्रूवल के तरीके देने वाला हूं जो आपको सहायता करेगा अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Adsense का अप्रूवल कराने के लिए। जब मैंने पहली बार अपने एक वेबसाइट पे अप्रूवल लेना चाहा तो मुझे काफी दिकत का सामना करना पड़ा पर अब में अपने ब्लॉग वेबसाइट एडसेंस का अप्रूवल ले चूका हुँ। और काफी अच्छे से यह काम करता हैं। तो चलिए शुरू करते है और जानते है की Google Adsense Account Approval Trick 2021 कैसे ले
मैं आपके इस दर्द भरी तकलीफ को समझ सकता हूं, क्योंकि मैंने खुद ने एडसेंस अप्रूवल ना मिलने कि इस तकलीफ को अपने स्टार्टिंग में कई सारे ब्लॉग पर झेला है।
इसी बात के कारण, आज मैं ये ब्लॉग आर्टिकल अपने उन सभी ब्लॉगर्स भाइयों के लिए लिख रहा हूं। जो अप्रूवल पाने के लिए कि कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
दोस्तों हमारी आप से विनती है, कि इस आर्टिकल को अंत तक पूरे ध्यान से पढ़े और उसका सही तरीके से अनुसरण करें । फिर दोस्तों देखना एडसेंस क्या उसका बाप का भी बाप आपको अप्रूवल देगा।
अब आप गूगल Adsense अकाउंट अप्रूवल लेने से कुछ आवश्यक बात। बस दोस्तों आपको नीचे बताया जाने वाली जानकारी और तरीकों को अच्छे से पढ़ने की आवश्यकता हैं। जिससे कि आप कोई गलती ना करें और आपका अप्रूवल जल्द से जल्द हो जाएगा।
तो चलिए दोस्तों करते हैं इस जानकारी को शुरू,और जान लेते हैं। कि गूगल Adsense अकाउंट अप्रूवल कैसे पाएं।
01. गूगल कंटेंट पॉलिसी अवश्य पढ़ें
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जागते हैं कि हर व्यक्ति पैसे वाला जल्दी बनना चाहता है । हर किसी को ज्यादा जल्दी है, Friends, आपको अपने बारे में बताऊं तो मैंने भी यह गलती की हैं। आप ऐडसेंस के कंटेंट पॉलिसी के बारे में सही से नहीं पढ़ते हैं। जिसके कारण से आप गलतियां कर जाते हैं।
Adsense अप्रूवल के लिए आपको आवेदन करने से पहले आपको यह बात भी समझना होगा की क्या आपके ब्लॉग का आर्टिकल गूगल Adsense कंटेंट पॉलिसी से मिलता है या नहीं।
यदि आपने अब तक Adsense कंटेंट पॉलिसी को नहीं पढ़ा है, तो इस लिंक से जाकर आप एक बार जरूर से पढ़े ―
02. Use Custom or TLD Domain –
Friends, मेरे जैसे बहुत कई नए blogger आज तक इसी गलती को करते हुए दिखाई देते हैं। भले ही आप ब्लॉगर की हो या फिर वर्ल्ड प्रेस का इस्तेमाल कर लीजिए। परंतु blogspot.com डोमेन का उपयोग करना आपके लिए आगे में काफी सारी समस्याएं खड़ी कर सकता है। यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है, और इस पर लंबे समय तक काम करना चाहते हैं।
हालांकि आपको blogspot डोमेन पर भी Adsense अप्रूवल मिल सकता है। लेकिन आप उससे उतना फायदे नहीं उठा सकते हैं। जितना की एक custom या TLD डोमेन की सहायता से उठा सकते हैं।
यदि आप सच में adsense अप्रूवल लेना चाहते हैं, और उससे पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप एक custom या TLD डोमेन का जरूर उपयोग कीजिए। इसकी कीमत कोई ज्यादा नहीं होती है। आप आसानी से ₹700-1000 के बीच में एक कस्टम डोमेन को ले सकते हैं। जैसे .in, .com, .org, .xyz आसानी से ले सकते है।
Custom domain के बहुत सारे फायद भीे हैं, देखने में भी बहुत अच्छे लगते है। आपको Adsense अप्रूवल मिलने के chances भी बढ़ जाते हैं, और साथ ही में आपको रैंकिंग में भी सहायता मिलती है। और भी बहुत कुछ लाभ हैं।
03. Write High-Quality Articles उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल्स लिखें-
Friends, सबसे आवश्यक और महत्वपूर्ण बात आपको उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल लिखने होंगे । इसलिए आपको High-Quality Articles लिखना आना चाहिए, यदि आप सच में Adsense अप्रूवल और अपने Blog या वेबसाइट की रैंकिंग चाहते हैं।
बहुत सारे ब्लॉगर यह सबसे बड़ी गलती करते हैं। कि वह दूसरों के रियल कंटेंट को नकल कर के अपने ब्लॉग पर सीधे डाल देते हैं। जिस वजह से उनका कंटेंट ना तो index हो पाता है, और ना ही उनका Adsense अकाउंट अप्रूव हो पाता है।
आपसे में बस यही केहना चाहता हुँ। कि आप अपने ब्लॉग पर सारा कंटेंट खुद इसे जरूर देखें। कहीं से कॉपी ना करें और प्रयत्न कीजिए कि जिस टॉपिक पर आप लिख रहे हैं। उसे संपूर्ण जानकारी में और अच्छी तरीके से कवर करें। जिससे हमारे दोस्तो को सरलता हो पढ़ने के लिए।
04. Number of Post और Domain Age-
दोस्तों आपको बता दें कि कई सारे ब्लॉगर्स के मन में यह भी एक प्रश्न आता है। कितने संख्या में आर्टिकल लिखने से या फिर Adsense अप्रूवल के लिए आपका ब्लॉग कितना पुराना होना चाहिए।
आप थोड़े से इंतजार कीजिए ज्यादा जल्दी मत कीजिए कम से कम अपने ब्लॉग को 2 महीना पुराना हो जाने दीजिए और जब आपके ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिकल हो जाएं तभी जाकर आप Adsense अप्रूवल के लिए अप्लाई आवेदन करें।
साथ ही में इस बात का भी बहुत ख्याल रखें कि आप जो भी आर्टिकल लिख रहे हैं, प्रत्येक आर्टिकल कम से कम 800 से 1000 words का होना चाहिए। यह आपको गूगल Adsense अप्रूवल पाने में सहायता करेगा। और जल्द से जल्द आपको अप्रूवल मिल जायेगा।
Read more– youtube से पैसे कैसे कमाए जाने पूर्ण जानकारी
05. कोपी कंटेंट और फोटोज़ का इस्तेमाल ना करें
दोस्तों आपको बता दें कि आपको कॉपी कंटेंट या copyrighted फोटोज का इस्तेमाल करना आपके ब्लॉग को काफी हानि पहुंचा सकता है, यह आपको गूगल Adsense अकाउंट अप्रूवल लेने में तो परेशानी करेगा ही साथ में आपकी ranking भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं। यहा तक आपकी आर्टिकल वायरल भी ना हो। इसका आप हमेशा ध्यान रखीयेगा।
किसी भी ब्लॉग से किसी भी प्रकार का कंटेंट कॉपी न करें, और फोटो को सीधे गूगल से डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में उपयोग करने के बजाय उसको थोड़ा बहुत edit जरूर करें।
हर ब्लॉग पोस्ट के लिए ओरिजिनल इमेज अर्थात फोटो को तैयार कर पाना कठिन है। परंतु दोस्तों सिर्फ मुश्किल है नामुम्किन नहीं। कुछ अपने कला का भी उपयोग करें। जिससे आपका आर्टिकल ranking में भी हो जाये और copyright की परेशानी ना आये।
06. User Friendly Blog Design-
ऐसे में आप इमेज को भले ही Google से download कीजिए परंतु उसको सीधे अपने ब्लॉग में upload करने के बजाय किसी भी अच्छे photo editor से एडिट करके फिर उसके बाद यदि आप उसे अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करेंगे तो कोई भी परेशानी नहीं होगी।
Adsense अप्रूवल पाने के लिए यह भी एक बहुत खास बात हैं। जिसका आपको खास करके ख्याल रखना होगा। अपने एडसेंस अप्रूवल के लिए।
आपके ब्लॉग का डिजाइन मोबाइल उपयोगकर्ता friendly होना चाहिए और साथ ही में उसका navigation भी आसान होना चाहिए। जिससे कि कोई भी उपयोगकर्ता आपकी website में आसानी से चीजों को देख पाए और समझ पाए। कुछ समय में ही आपका website खूल जाऐ।
07. महत्वपूर्ण Pages अवश्य बनाएं-
Adsense अप्रूवल के लिए आवेदन या अप्लाई करने से पहले आप की website पर कुछ pages का होना जरुरी है। अगर दोस्तों यह पेज आपकी वेबसाइट पर नहीं होंगे तो गूगल Adsense आपकी वेबसाइट को adds monetization के लिए एप्रूव्ड नहीं करेगा।
ध्यान रहे कि आप की वेबसाइट पर यह 4 pages, About us, Contact us, प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर होना आवश्यक है Adsense अकाउंट एप्रूव्ड करने के लिए।
दोस्तों इस पेज को बनाने के लिए internet पर काफी सारे video उपलब्ध हैं। आप चाहे तो Google की help ले सकते हैं। यह जानने के लिए की आप इन पेज को अपने blog पर कैसे बना सकते हैं।
08. Remove Other Ad Networks
दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है कि लोग Adsense अप्रूवल ना मिलने की के कारण लोग परेशान होकर दूसरे Ad Network का उपयोग अपने ब्लॉग पर करते हैं।
यदि आपने भी ऐसा कुछ अपने ब्लॉग पर किया है, और दोबारा से Adsense अप्रूवल के लिए प्रयत्न करना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें। कि Adsense अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले दूसरे Ad Networks को अपनी ब्लॉग से हटा दें।
हालांकि Adsense अप्रूवल मिलने के बाद आप multiple Ad Networks का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर monetisation के लिए कर सकते हैं।
09. भाषा Support-
अब यह भी एक महत्वपूर्ण बात है। जिस को ध्यान में रखकर ही आपको अपना ब्लॉग बनाना चाहिए। दोस्तों कई बार लोग ज्यादा ही ओरिजिनल कंटेंट को अपने ब्लॉग पर डालने लगते हैं। आगे चलकर यह उनके गूगल adsense अकाउंट अप्रूवल पाने में दिक्कत का कारण भी बनता हैं।
हालांकि हिंदी भाषा में तो Adsense का अप्रूवल पाना काफी आसान हैं। परंतु दोस्तों सभी भाषाओं के लिए adsense अप्रूवल पाना थोड़ा सा मुश्किल हैं। आप इसे किल्क करके उन सभी भाषाओं की लिस्ट को देख सकते हैं, जिन पर adsense का अप्रूवल मिलता हैं।
10. Traffic ना खरीदें-
जी हां दोस्तों कुछ लोग तो आपसे कहते होंगे कि ज्यादा कमाई करने के लिए और अपने आर्टिकल्स रैंक कराने के लिए ट्रैफिक खरीद लें। लेकिन हम आपसे कह रहे हैं कि यह एक सबसे बड़ी गलती है, जो मैंने भी की हैं और दोस्तों मैं आपसे कहूंगा कि आप इस गलती को बिल्कुल भी ना करें, ना तो adsense का अप्रूवल पाने से पहले और ना ही उसके बाद।
दोस्तों कई सारे दोस्तो ने bot or paid ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर भेजते हैं। यह दिखाने के लिए कि उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है परंतु गूगल adsense इस चीज को बड़ी आसानी से tracking कर लेता हैं। जब आप अपनी website को adsense अप्रूवल के लिए आवेदन करते हैं। तो गूगल Adsense उसे से रिजेक्ट करके भेज देता है।
कुछ लोगों ने adsense अप्रूवल मिलने के बाद earning ना होने की वजह से उस पर paid ट्रैफिक भेजना शुरू कर देते हैं। जिस वजह से उनका adsense अकाउंट disable हो जाता है।
Friends, अगर आप भी इस गलती को कर रहे हैं, या करने की सोच रहे हैं। तो इस ख्याल को अपने दिमाग से जल्दी से निकाल दे। जी हां दोस्तों इस में ही आपका फायदा होगा।
11. Drive Traffic Through Social Media
दोस्तों यदि बात ट्रैफिक की ही है ना, तो मैं आपसे यह कहूंगा कि आप अपने ब्लॉग पर paid ट्रैफिक भेजने की बजाय आप सोशल मीडिया जैसे कि quora, फेसबुक pinterest, twitter इत्यादि का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजने का प्रयत्न कीजिए।
जब थोड़ा-थोड़ा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर social media के द्वारा जाना start होगा। तो यह चीज आपकी credibility को google की नजरों में बढ़ा देगा। इससे आपको गूगल Adsense अकाउंट अप्रूवल तो मिलेगा ही, साथ में आपके ब्लॉग में organic ranking आना भी स्टार्ट हो जाएगी।
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी यार आप हमें कमेंट करके तो पता ही सकते हैं ना। दोस्तों यदि अभी भी आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। चलिए फ्रेंड्स मिलते हैं आपसे फिर नई जानकारी के साथ
Google Adsense Account Approval Trick 2021 : Google Adsense Account Approval कैसे लें 2021?
धन्यवाद
2 thoughts on “Google Adsense Account Approval Trick 2021 : Google Adsense का Approval कैसे लें 2021?”