Godaddy se domain kaise kharide : गोडैडी से डोमेन कैसे ख़रीदे ?

Godaddy se domain kaise kharide ?




गोडैडी से डोमेन कैसे ख़रीदे ?

Hello gays स्वागत है आपका फिर से एक आर्टिकल में , दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं की Godaddy se domain kaise kharide के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूर्ण जानकारी बताने वाला हूं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं के Godaddy se domain kaise kharide दोस्तों अगर आपको Godaddy se डोमेन कैसे खरीदते हैं तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तभी आपकी समझ में आएगा कि को Godaddy से डोमेन कैसे खरीदते हैं , चलिए दोस्तों बिना टाइम खराब किए शुरू करते हैं ।

दोस्तों यह सवाल आजकल काफी लोग पूछते हैं और पूछ रहे हैं कि गो डैडी से डोमेन कैसे खरीदते हैं , क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं अगर हां तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही यूज़फुल होने वाली है, जैसा कि दोस्तों आपको पता ही है कि पूरी दुनिया online हो चुकी है और हमारे देश में भी internet यूजर की संख्या काफी बढ़ चुकी है ऐसे टाइम में यह समय आ गया है की आप भी अपने बिजनेस को online लेकर आए या फिर कोई नया online व्यवसाय स्टार्ट करें ।

दोस्तों आजकल हर कंपनी के पास अपने खुद के website होते हैं इसके अलावा आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग के जरिए भी अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं , लेकिन दोस्तों इन दोनों कामों को करने के लिए आपको सबसे पहले एक domain की जानकारी जरूर होनी चाहिए ।

दोस्तों अगर आप भी एक website बना रहे हैं या फिर bloging शुरू या कोई online बिजनेस स्टार्ट करके बहुत सारा पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले एक domain नेम खरीदना होगा ताकि आप internet पर अपनी खुद की वेबसाइट बना सकें और अपने कारोबार को भी बड़ा सके ।

दोस्तों हमारे देश में डोमेन नेम खरीदने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली website है । गो डैडी जहां से आप domain और hosting दोनों खरीद सकते हैं और अपनी website बना सकते हैं । इसलिए आज हम आपको बहुत ही सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि Godaddy se domain kaise kharide ।

Godaddy से कौन-कौन से टाइप के डोमेन खरीदे जा सकते हैं ?

दोस्तों अगर आप Godaddy से अपनी जरूरतों के आसार कई प्रकार के domain खरीद सकते हैं । यहां आपको प्रकार के डोमेन नेम मिल जाएंगे जिन्हें आप खरीद कर अपनी पर्सनल वेबसाइट या बिजनेस तैयार करते हैं। डोमेन नेम की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :

• .in

• com

• .net

• .org

• .stor

• .me

• .world

• .buzz

• . Asia

• .win

• . Law

• .tech

• .digital

• .health

> ब्लोगिंग से पैसे कमाने के लिए यहाँ click करें 

दोस्तों इन domains की कीमत extensions के हिसाब से अलग-अलग होती है । दोस्तों अगर कीमत की बात करें तो price इस बात पर निर्भर करती है कि आप domain कितने वर्ष के लिए खरीद रहे है दोस्तों अगर आप domain एक वर्ष के लिए खरीद रहे हैं तो आपको कुछ रुपय महगा पड़ेगा जैसे कि मान लीजिए आप 1 वर्ष के भी खरीद रहे हो और उसकी price 532 Rupay है दोस्तों अगर आप उसी डोमेन को 2 वर्ष के लिए खरीदे हैं तो आपको वही डोमेन लगभग 750 रुपए के करीब पड़ेगा ।

Godaddy se domain kaise kharide ?

Step : 1 200 सबसे पहले आपको Godaddy की website ( Godaddy.com ) पर जाना है । उसके बाद

Step : 2 अब आप को टेक्स्ट बॉक्स के अंदर अपनी पसंद की domain नेम इंटर करके डोमेन नेम सर्च करें । इसके बाद

Step : 3 दोस्तों अगर उस नाम डोमेन नेम अवेलेबल है तो आप add to card पर click करके continue to card पर click करें ।

Step : 4 दोस्तों अगर आप प्राइवेसी प्रोटेक्शन लेना चाहते हैं तो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको एक्टर चाय देना पड़ेगा । दोस्तों अगर आप इसे लेना नहीं चाहते हैं तो No Thanks पर टिक लगा देना है । ईमेल एड्रेस और होस्टिंग के लिए भी आप ड्रॉप डाउन मेनू से नो थैंक्स ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर इसके बाद continue to card पर click कर दें । इसके बाद


Step : 5 दोस्तों इस स्टेप में आपको यह बताना होगा कि आप domain कितने वर्ष के लिए खरीदना चाहते हैं । Drop down सैया चुनने के बाद आपको गोडैडी पर साइन इन करना होगा अगर आपके पास गोडैडी अकाउंट रही है तो आप create an account पर click करके new account बना सकते है । इसके बाद

Step : 6 दोस्तों अगले स्टेप में आपको payment का option सिलेक्ट करके पेमेंट करना होगा । दोस्त के लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है जैसे :

• debit card

• credit card

• net banking

• Google pey phonepe

• आप upi का भी उपयोग कर सकते हैं ।

इन स्टेप को करने के बाद में आपका domain आपके नाम से रजिस्टर्ड हो जाएगा । इसे आप Godaddy के एकाउंट पर loging करके देख सकते हैं ।

दोस्तों domain नेम खरीदने के बाद आपको web hosting की जरूरत पड़ेगी ताकि आप अपनी website के सारे कंटेंट्स को होस्टिंग सर्वर पर upload कर अपनी site ko manage कर सकें ।


दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको Godaddy se domain kaise kharide की पूर्ण जानकारी मिल गई होगी । दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर,पर शेयर करें , बन रही हमारे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार जय हिंद जय भारत

धन्यवाद
Thanks

Leave a Comment