email marketing kya hai aur isse paise kaise kamay in hindi
ईमेल मार्केटिंग क्या है एवं इससे पैसे कैसे कमाएं –
नमस्कार दोस्तों यदि तुम भी जानना चाहते हैं ईमेल मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए तो यह जानकारी विशेष रूप से तुम्हारे लिए ही है। जी हां दोस्तों, आज हम तुम्हें ईमेल मार्केटिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं और हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इससे कैसे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों ज्यादा वक्त ना खराब करते हुए आपको सीधा ले चलते हैं इस महत्वपूर्ण जानकारी के अंदर।
ईमेल मार्केटिंग क्या है जानें सरल शब्दों में-
दोस्तों ई-मेल शब्द से तो आप पहले से ही परिचित होंगे। Email अर्थात अइलेक्ट्रॉनिक मेल। मार्केटिंग का भी मतलब आप अवश्य ही जानते होंगे। मार्केटिंग का मतलब है कि प्रोमोशन करवाना अर्थात जब ईमेल के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या फिर सर्विस का प्रमोशन करवाया जाता है तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है।
ईमेल मार्केटिंग कैसे करते हैं ?
दोस्तों यदि तुम एक अच्छे ईमेल मार्केटर बनने की चाहत रखते हैं तो जरूरी नहीं है कि तुम्हारे पास कोई ब्लॉग हो या फिर वेबसाइट हो आप इनके बिना भी ईमेल मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। दोस्तों यदि तुम ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए तुम्हारे पास ज्यादा नहीं तो एक आवश्यक टूल अवश्य होना चाहिए और वह है तुम्हारी mail ID जी हां दोस्तों , यह एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से काम करेगी जिससे तुम्हें अपने सब्सक्राइबर्स को एक-एक करके मेल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सिर्फ और सिर्फ एक ही इमेल को एक साथ सभी को सेंड कर सकते हैं।
दोस्तों ईमेल मार्केटिंग आरंभ करने से पहले तुम्हारे पास ईमेल ऐड्रेस होना चाहिए। अर्थात ईमेल एड्रेस का संग्रहण करके रखना चाहिए।
ईमेल एड्रेस का संग्रहण कैसे किया जाता है ?
दोस्तों जहां तक मुझे पता है कि आप को गूगल पर इसके लिए अनेकों आर्टिकल्स मिल जाएंगे और आपको अनेक जानकारियां मिल जाएंगी।
Website अथवा blog Subscribers
दोस्तों तुम्हें बता दूं ईमेल एड्रेस संग्रहण करने का ब्लॉग एवं वेबसाइट बहुत ही अच्छा तरीका होता है। इसके लिए तुम्हें स्वयं के वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर एक सब्सक्रिप्शन बॉक्स जोड़ना होता है एवं उस पर सब्सक्रिप्शन बॉक्स के माध्यम से आप ईमेल एड्रेस का संग्रहण कर सकते हैं।
Social media :-
सोशल मीडिया को कौन नहीं जानता है अर्थात सभी लोग सोशल मीडिया को जानते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे टि्वटर ,फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप एंड अन्य ऑनलाइन अर्निंग, मार्केटिंग एवं ग्रुप्स जॉइन करने होंगे तुम्हें। उनमें आपको आकर्षित करने वाली पोस्ट डालनी होगी जो कि लोगों के काम की भी होनी चाहिए दोस्तों पोस्ट में तुम अपनी ईमेल आईडी देने के लिए भी कहें। तो इस प्रकार से भी आप अपने ईमेल एड्रेस का संग्रहण कर सकते हैं।
Youtube video –
तुम चाहो तो अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से भी ईमेल एड्रेस का संग्रहण कर सकते हैं। बस वीडियो बनाते समय आपको वीडियो लोगों की काम आने वाली बनानी चाहिए या फिर उस वीडियो में आपके द्वारा सर्विस देने का कोई वायदा किया गया हो जिससे लोग तुम्हें अपनी इमेल आईडी दे सकें।
Read More– blog से पैसे कमाने के लिए यहाँ click करें
Best email marketing software –
वैसे तो दोस्तों तुम्हें बता दूं कि गूगल पर या फिर यूं कहूं कि इंटरनेट पर अनेकों सॉफ्टवेयर आसानी से मिल जाएंगे परंतु हम तुम्हें कुछ बेहतर सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं।
2. Option Monster
3. Drip
4. Aweber
5. Getresponse
6. Contant contact
जी हां दोस्तों तो यही हैं वे बेहतर सॉफ्टवेयर जिनकी सहायता से तुम ईमेल लिस्ट को यहां पर जोड़ कर ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं
ईमेल मार्केटिंग स्टार्ट करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए होता है ?
वैसे यह बात सही है कि जब आप ईमेल मार्केटिंग आरंभ कर रहे हैं तब आप चाहे तो कम पैसों से शुरुआत कर सकते हैं। डॉलर्स की बात की जाए तो आप $10 से $100 तक खर्च कर सकते हैं । यदि तुम्हारे पास लाखों ईमेल आईडी है तो उसे मेंटेन करने के लिए तुम $250 से $500 तक बात करते हैं परंतु इससे जो आपकी कमाई होगी वह दोगुनी होगी।
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं –
दोस्तों यदि तुम इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो आप अवश्य ही यहां से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। यदि तुम्हारे पास 5000 या 6000 ईमेल आईडी हो जाएं तो फिर आप इसे पैसा कमाना आरंभ कर सकते हैं लेकिन दोस्तों तुम्हें एक बार अवश्य ही ध्यान रखनी होगी और वह बात यह है कि ईमेल एड्रेस कि संग्रहण को आपको हमेशा बढ़ाते रहना होगा क्योंकि जितनी अधिक ईमेल एड्रेस का संग्रहण होगा उतनी ज्यादा से ज्यादा आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा। वैसे तो दोस्तों यह बात है कि ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं। पर मैं यहां तुम्हें वह तरीका बताऊंगा जो मुझे सबसे बेहतर लगा है। email marketing kya hai aur isse paise kaise kamay in hindi
Affiliate programs –
जी हां दोस्तों तुम ईमेल मार्केटिंग से फ्लिपकार्ट अथवा अमेजॉन जैसी शॉपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट को देखकर बहुत अच्छे रुपए कमा सकते हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट अथवा अमेजॉन आज के वक्त में बहुत प्रचलित हैं। इन्होंने अपनी सेवा से लोगों को अपने ऊपर विश्वास दिला दिया है और अब यह विश्वसनीय वेबसाइट बन चुकी हैं। तो इसलिए मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि तुम फिलिपकार्ड अथवा अमेजॉन के एफिलिएट प्रोग्राम में अवश्य ही शामिल हो ताकि उनके प्रोडक्ट की लिंक को ईमेल के द्वारा लोगों को भेज कर आप भी अच्छे पैसे कमा सकें।
Product sale karke
यदि तुम किसी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो ईमेल मार्केटिंग तुम्हारे लिए बहुत बेहतर तरीका है। इससे आप खूब पैसा कमा सकते हैं।
YouTube/blog traffic increase –
तो आपसे कहना चाहूंगा कि यदि तुम ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने यूट्यूब अथवा ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आप अवश्य ही यहां पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं जिसे क्या होगा कि तुम्हारी ब्लॉग होगा या फिर जो यूट्यूब चैनल होगा वह ग्रुप करेगा और आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका भी मिलेगा। email marketing kya hai aur isse paise kaise kamay in hindi