BANK SE LOAN KAISE LE – 7 WEST TARIKE ?
बैंक से लोन कैसे लें – 7 बेहतरीन तरीके
नमस्कार दोस्तों, आज हम तुम्हें बताएंगे कि बैंक से लोन कैसे लें। दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हम तुम्हें बैंक से लोन लेने के 7 जबरदस्त तरीके बताएंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस जानकारी को और तुम्हें बताते हैं बैंक से लोन कैसे लें।BANK SE LOAN KAISE LE – 7 WEST TARIKE ?
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में आजकल कर्ज की आवश्यकता हर किसी व्यक्ति को है। यदि तुम्हारे पास रुपए नहीं हैं और तुम कुछ खरीदना चाहते हो या फिर तुम्हें किसी काम के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो आपको बैंक से लोन लेना पड़ता है। तो दोस्तों ऐसे कई लोग हैं जिनको बैंक से लोन किन-किन चीजों पर या कैसे लेते हैं इसके बारे में नहीं पता है तो आज हम बैंक से लोन लेने के 7 बेहतरीन तरीके बताएंगे।
अपने एंपलॉयर से लोन लें –
ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो वेतन के एक हिस्से को एडवांस के रूप में एंप्लोई को लोन दे देती हैं और यह लोन तुम्हारे महीने के वेतन का 6 गुना तक हो सकता है। दोस्तों तुम इस लोन की रकम को अपने वेतन से अगले 24 मास तक चुका सकते हैं अर्थात आप 2 वर्ष के अंदर अंदर लोन चुका सकते हैं।
यदि तुम अपनी एंप्लोई से लोन लेते हैं तो आपको 5-8% की ब्याज दर से लोन दिया जाएगा।(नोट- कई बार ब्याज दर शून्य भी हो जाती है।)
लाभ- दोस्तों आप जब अपने एंप्लोई से लोन लेते हैं तो यह लोन आपको दो-तीन दिन में उपलब्ध करा दिया जाता है।
नुकसान- दोस्तों यदि तुम अपने एंप्लोई से लोन लेते हैं तो यह तुम्हारे वेतन का ही एक हिस्सा है। इसके अनुसार तुम्हें इस पर टैक्स चुकाना पड़ेगा, यदि तुम इन पैसों को स्वास्थ्य सुविधाओं में लगाते हो और यह रकम ₹20000 से कम है तभी तुम्हें इसके टैक्स पर छूट मिल सकती है।
होम लोन का टॉप अप –
मित्रों तुम 20 वर्ष की अवधि के लिए होम लोन का टॉप अप के रूप में 5000000 रुपए तक का कर्ज ले सकते हो। यदि तुम्हारे होम लोन की अवधि कम बची है तो लोन भी उसके ही मुताबिक मिलेगा।
यदि ब्याज दर की बात की जाए तो यहां पर तुम्हें 9-13% की ब्याज दर पर लोन मिलेगा। और सबसे अच्छी बात यह है कि यह तुम्हें सिर्फ 3 दिन के अंदर ही प्राप्त हो जाएगा। दोस्तों हम आपको सतर्क कर दें कि यदि तुमने लोन चुकाने में डिफॉल्ट कर दिया तो तुम्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। BANK SE LOAN KAISE LE – 7 WEST TARIKE ?
पर्सनल लोन लें –
दोस्तों इस लोन को आप आधे घंटे से लेकर 3 दिन के भीतर पा सकते हैं। यह लोन आपको बैंक के साथ-साथ तुम्हारे संबंधों पर भी निर्भर करता है यदि तुम्हारे खाते पर कोई प्री अप्रूव्ड का ऑफर है तो इसके बाद प्रक्रिया बहुत सरल हो जाती है।
दोस्तों इसमें आपको 13-24% की ब्याज दर से लोन दिया जाता है। इस लोन को लेने की यह सबसे अच्छी बात है कि इस लोन को आप जल्दी से जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों यदि इस लोन से होने वाले नुकसान की बात करें तो इसमें नुकसान तो कुछ नहीं है लेकिन प्रोसेसिंग फीस के रूप में तुम्हें 2-3 फीसदी चार्ज देना होता है। इसके अतिरिक्त तुम्हें महीने की किस्त पर जी.एस.टी. भी चुकानी पड़ती है। यदि तुमने लोन समय से नहीं चुकाया तो इसके लिए तुम्हें 2-3 फीस दी चार अलग से देना होगा।
READ MORE– आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए यहाँ click करें
प्रॉपर्टी के बदले लोन लें –
दोस्तों यदि आप प्रॉपर्टी के बदले लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी संपत्ति पर भी लोन मिल सकता है और इस प्रकार से आप 500000 से लेकर ₹100000000 तक का लोन अपनी प्रॉपर्टी के बदले ले सकते हैं। दोस्तों इस में लोन की अवधि 2 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की हो सकती है। कभी-कभी कम या ज्यादा भी होती है।
दोस्तों तुम्हें बता दूं कि इसमें बैंक तुम्हें प्रॉपर्टी की कीमत का 65% तक लोन दे देती है । इसके लिए आवश्यक है कि यदि आप घर के बदले लोन ले रहे हैं तो उस घर का बीमा कराया गया होना चाहिए। इसमें प्रोसेसिंग फीस 1-2% जो कि समय से पूर्व ही लोन चुकाने की फीस दो से तीन फीसदी होती है।
दोस्तों यह लोग आपको 9.5-13% की ब्याज दर पर मिल जाता है। दोस्तों इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह लोन कम ब्याज पर बड़ी रकम दे देता है।
पर हम इस लोन के नुकसान से भी आपको अवगत कराना चाहेंगे। वैसे इस लोन को लेने से आपको कोई खास नुकसान नहीं होगा बस यही है कि लोन को मिलने में लगभग 3 दिन से 10 दिन का समय लग सकता है।
शेयरों के बदले लोन लें –
दोस्तों आप चाहे तो अगले शेयर, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड या बीमा पॉलिसी के बदले में भी लोन ले सकते हैं। शेयर और मुचल फंड के मामले में बैंक तुम्हें निवेश की रकम के 50% तक लोन दे देती है वहीं यदि बात की जाए फिक्स्ड डिपॉजिट के मामले की तो इसमें बैंक तुम्हें निवेश की रकम का 75% तक ब्याज दे देती है।
यदि ब्याज दर की बात की जाए तो यह लोन आपको 9-15% की ब्याज दर से दिया जाता है। यह फिक्स नहीं होती है कभी-कभी ऊपर नीचे जा सकती है। इसमें आप तुरंत बता पा सकते हैं वह भी कम ब्याज दर पर।
यदि इसमें नुकसान की बात की जाए तो यदि पोर्टफोलियो की कीमत गिरती है तो तुम्हें लोन देने वाले संस्थान के पास ज्यादा फंड रखना पड़ेगा। ( BANK SE LOAN KAISE LE – 7 WEST TARIKE ? )
स्वर्ण अर्थात सोने के बदले लोन लें –
दोस्तों आप स्वर्ण अर्थात सोने के बदले भी लोन ले सकते हैं। बैंक तुम्हें सोने की कीमत के बदले ₹10000 से लेकर ₹2000000 से अधिक रुपए तक का लोन दे सकती है। यदि लोन चुकाने की अवधि की बात की जाए तो इसके लिए लोन चुकाने वाले को 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक का समय दिया होता है।
दोस्तों जब आप लोन की रकम चुका देते हैं तो तुम्हें गिरवी रखा गया सोना बापस मिल जाता है।
दोस्तों सोने के बदले लोन बैंक से 10-17%, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से 14-26% की ब्याज दर से मिल जाता है।
इसमें आपको लोन कुछ ही घंटों में मिल जाता है। दोस्तों तुम्हें इसके साथ ही बता दूं कि सोने का अप्रेजल चार्ज के रूप में ₹250 से लेकर 2500 रुपए तक चुकाना पड़ सकता है। तुमने दिए हुए समय के अंदर लोन नहीं चुकाया तो आपका सोना जप्त किया जा सकता है।
BANK SE LOAN KAISE LE – 7 WEST TARIKE ?
क्रेडिट कार्ड से नकद निकासी –
दोस्तों तुम चाहो तो अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट से 40 – 80% तक रकम आसानी से निकाल सकते हैं। दोस्तों कई बार क्या होता है कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां रोज की नकदी निकासी के हिसाब किताब से लिमिट भी तय कर देती है इसमें तुम्हें ओवर लिमिट फीस भी चुकानी पढ़ सकती है।
यदि इसमें ब्याज दर की बात की जाए तो 2-3.5 महीने की ब्याज दर पर यह है आपको मिल सकता है। केवल कुछ ही मिनटों के अंदर आपको नकदी मिल जाती है।
दोस्तों यदि इसके नुकसान की बात की जाए तो ट्रांजैक्शन फीस के रूप में 2.5-3 फ़ीसदी चुकाना पड़ सकता है जिस दिन से अर्थात जिस समय से तुमने रकम निकाली है ब्याज उसी दिन से चालू हो जाती है यह आप अवश्य ध्यान रखें।
दोस्तों उम्मीद करते हैं यह जानकारी तुम्हें पसंद आई होगी और यदि यह जानकारी तुम्हें अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें।
धन्यवाद