Affiliate Marketing kya hai ? और इससे पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नये आर्टिकल में दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए दोस्तों में यह सारी जानकारी आगे बताने वाला हूं । इससे पहले दोस्तों मेरी आपसे छोटी सी रिक्वेस्ट है कि आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तभी आपकी समझ में आएगा कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इस से पैसे कैसे कमाते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि Affiliate Marketing kya hai ? और इससे पैसे कैसे कमाए |
दोस्तों affiliate marketing से पैसे कमाना अब बहुत ही आसान है लेकिन दोस्तों आपको affiliate marketing की पूरी नॉलेज होना बहुत जरूरी है । दोस्तों अगर एक बार आप affiliate मार्केट से पैसा कमाना सीख जाते हैं तो आप affiliate marketing की सहायता से 40000 हजार से लेकर 150000 रुपए तक प्रति महीना कमा सकते हैं । Affiliate Marketing kya hai full information in hindi
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे के एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ? दोस्तों Affiliate marketing को सरल भाषा में समझे तो यह एक ऐसा work है जिसमें हम किसी व्यक्ति या किसी भी कंपनी के साथ मिलकर उसके prodect का प्रसार प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं । दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से online की जाती है इसी कारण से मैं Affiliate marketing में prodect को बेचना भी online ही किया जाता है । Affiliate Marketing kya hai ?
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसा कमाना है तो आपके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप किसी भी company के साथ जुड़ जाएं और उसके prodect को या उसकी सर्विसेस को online प्रमोट करें । दोस्तों आप ऑनलाइन प्रमोट अपनी , blog, Youtube channel, website, या फिर instagram, Facebook, twitter अकाउंट की सहायता से आप online ही उनके प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं । दोस्तों अगर आप Affiliate marketing कर के prodect को भेजते हैं तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन आपकी असली earning होता है । Affiliate Marketing kya hai
Affiliate marketing मैं कितना कमीशन मिलता है ?
Affiliate marketing का कमीशन उसके प्रोडक्ट की सर्विस की कीमत पर निर्भर करता है । दोस्तों अगर आप जिस prodect को बेच रहे हैं उसकी कीमत ज्यादा है तो आपको उस पर ज्यादा कमीशन मिलेगा अगर दोस्तों आप जिस प्रोडक्ट को बेच रहे हैं उसकी कीमत कम है तो आपको उस prodect पर कम कमीशन मिलेगा ।
अगर आप प्रोडक्ट के बीच में कमीशन का अंतर देखे तो कमीशन सबसे ज्यादा सर्विस पर मिलती है प्रोडक्ट पर कमीशन बहुत कम मिलता है ।
Affiliate marketing मैं कितना कमीशन कमा सकते हैं ?
Affiliate marketing से कमीशन कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन अनलिमिटेड मिलता है जितना आप उस कंपनी का प्रोडक्ट सेल करेंगे कंपनी आपको उतना ही कमीशन देगी । दोस्तों यह एक ऐसा काम है जिसमें आप जितना चाहे उतने प्रोडक्ट को बेचकर आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं , जैसे एक लाख दो लाख 1000000 प्रति महीना .
दोस्तों इसे हम उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि मान लीजिए आपकी एक छोटी सी दुकान है जिसमें आप बहुत सारी कंपनियों के सामान को खरीद कर भेजते हैं यहां आपको कंपनियों के सामान खरीदने पड़ते हैं उसके बाद आप उस prodect को ग्राहकों को बेचते है और उन prodect को बेचने के बाद आप कुछ पैसे कमाते है ।
दोस्तों ठीक उसी तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग में भी दूसरे व्यक्ति को प्रोडक्ट बेचकर कम से कम आते हैं तो तो अपीलेट मार्केटिंग में आपको इस बात का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको उस प्रोडक्ट को ना तो खरीदना पड़ रहा और ना ही अपने हाथों से बेचना पड़ रहा है यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है आपको Affiliate marketing कोई भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना है मात्र एफिलिएट मार्केटिंग ही एक ऐसा ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया है जिसमें हमको पहले पैसा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ रहा बाकी आप कोई भी काम कर लो उसमें सबसे पहले आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा । Affiliate Marketing kya hai ? और इससे पैसे कैसे कमाए
READ MORE– Private Job Vacancy के लिए यहां क्लिक करें
Affiliate marketing में ऑनलाइन काम कैसे करते हैं ?
Affiliate marketing का काम online होता है इसलिए जब आप किसी भी कंपनी के लिए Affiliate मार्केटिंग का काम करते हैं तब वह कंपनी आपको एक एफिलिएट लिंक देती है जिस लिंग की सहायता से अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को खरीदा है तब उस कंपनी को पता चल जाता है कि यह किस व्यक्ति की लिंक से प्रोडक्ट को खरीदा है और इसके बाद वह कंपनी उस व्यक्ति के अकाउंट में प्रोडक्ट के हिसाब से तय किया गया कमीशन आपके अकाउंट में जमा कर देती हैं । ( Affiliate Marketing kya hai )
Affiliate marketing से पैसे कमाने का तरीका क्या है ?
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को pramot करना होगा अब आप को प्रमोट करने के लिए आपके पास या तो एक website होनी चाहिए या फिर आपके पास एक Youtube चैनल होना चाहिए ।
दोस्तों अगर आपके पास यह नहीं है तो आपकी Facebook में 10000 या उससे ज्यादा फ्रेंड होने चाहिए या फिर आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जिसमें 10,000, 20000, लाइक हो या फिर आपके instagrm अकाउंट में फॉलोवर्स हों ।
दोस्तों मेरा कहने का मतलब यह है कि आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए जिसके सामने आप affiliate मार्केटिंग के प्रोडक्ट को बेच सकें . दोस्तों आपके पास जितनी ज्यादा ऑडियंस होगी आप उतने ही ज्यादा प्रोडक्टों को बेच सकते हैं और आप Affiliate marketing से ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते है ।
दोस्तों एक उदाहरण से समझते है की मान लीजिए कि आपके पास एक Facebook अकाउंट है और इसके अलावा आपके पास कुछ भी नहीं है तो अब आप अपने Facebook अकाउंट मैं ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को जोड़ने की कोशिश कीजिए अगर आपके Facebook page अकाउंट मैं 6000 हजार फ्रेंड जुड़ चुके हैं . तब आप अपनी Facebook प्रोफाइल पर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट की लिंक को शेयर कर सकते हैं ।
दोस्तों जिस भी व्यक्ति को आपके द्वारा बताया गया प्रोडक्ट पसंद आता है और वह व्यक्ति आपकी लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उस प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से कंपनी आपको कमीशन देगी और उस कमीशन को डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देगी और इससे दोस्तों आप ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं तो दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाने की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं । Affiliate Marketing kya hai ?
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर दोस्तों आपको अपीलेट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए की जानकारी पसंद आई है तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, पर शेयर करें हमारे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार जय हिंद
धन्यवाद