भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व पहचान
राष्ट्रीय गान –
•राष्ट्रीय गान- जन -गण -मन की रचना रवींद्रनाथ टैगोर ने मूल रूप में बांग्ला भाषा में की थी। इनके हिंदी संस्करण को राष्ट्रगान के रूप में भारतीय संविधान सभा ने 24 जनवरी, 1950 ई. को अंगीकृत किया था ।
• इस गान को सर्वप्रथम 27 दिसंबर, 1911 ई. को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था । इस अधिवेशन की अध्यक्षता प. बिशन नारायण धरने की थी ।
• इस राष्ट्रगान में टोटल 13 पंक्तियां हैं, जिसके गायन में 52 सेकंड का टाइम लगता है ।
• रवींद्रनाथ टैगोर ने 1919 ई. में इसका अंग्रेजी अनुवाद ‘ Morning Song Of India ‘ नामक शीर्षक से किया था। पूरे गीत में पांच पध हैं व सिर्फ प्रसन्न पध ही राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार आ गया है । इसे संक्षिप्त में गाने में 20 सेकंड लगते हैं । जिसमें प्रथम व अंतिम पंक्ति गाई जाती है ।
• 27 दिसंबर, 2011 को राष्ट्रगान ‘ जन- गण -मन अधिनायक…. के 100 वर्ष पूरे हुए । बंगाल में इसे आमार सोनार बंगला ( बांग्लादेश का राष्ट्रगान ) कहा जाता है । ‘
राष्ट्र गीत
•बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 7 नवंबर, 1876 ई. को रचित वंदे मातरम नामक राष्ट्रीय गीत को संविधान द्वारा 24 जनवरी, 1950 ई. को अपनाया गया । उनका यह गान मूल रूप से बंगाली भाषा में था ।
• वंदे मातरम का english में अनुवाद सर्वप्रथम अरविंद घोष ने किया था, जबकि इसका उर्दू अनुवाद आरिफ मोहम्मद खां ने किया था।
• बंकिम चंद्र चटर्जी ने इस गीत की रचना अपने उपन्यास ‘आनंद मठ’ मैं 1882 ई. में की थी जिसमें उत्तरी Bangal के सन्यासी विद्रोह का सम्पूर्ण वर्णन किया गया है ।
• सबसे पहले वंदे मातरम नामक गीत को 1896 इस्वी . मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ke कोलकाता session में गाया गया था । इस अधिवेशन की अध्यक्षता raheem Tulla सयानी ने की थी ।
• इस बंदे मातरम नवा गीत को 1 मिनट 5 सेकंड में गाया जाता है । इस राष्ट्रीय गीत की धुन पंडित पन्नालाल घोष ने तैयार की ।
• राष्ट्र गीत की रचना संस्कृत भाषा में है।
राष्ट्रीय चिन्ह: अशोक स्तंभ
• भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी, 1950 ई. को सारनाथ में स्थित अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय चिन्ह के रूप में स्वीकार किया । मूल स्तम्भ में शीर्ष पर चार सिंह हैं, जो एक दूसरे की और पीठ किए हुए हैं । अशोक स्तन के नीचे की ओर अंकित पट्टी के नीचे घोड़ा अंकित दिखाई देता है ।
• अशोक स्तंभ में नीचे की ओर देवनागरी लिपि में सत्यमेव जयते लिखा है । जिसे मुण्डकोपनिषद से लिया गया है । राष्ट्रीय चिन्ह में दर्शाए गए चित्र में पशुओं में Horse अदम्य शक्ति , परिश्रम महनत एवं प्रतिशीलता का घोतक है । पशुओं में सिंह साहस, शौर्य एवं निरभीरता का प्रतीक है और सांड भारत की कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था का घातक है । अशोक चक्र में कुल 24 छड़ें होती हैं ।
राष्ट्रीय पंचांग ( कैलेंडर )
• शक संवत 78 ई. मैं शुरू हुआ जिसे कुषाण वंश के शासक कनिष्क ने शुरू किया था । शक संवत का एक सामान्य वर्ष 365 दिन का होता है । ग्रिगेरियन कैलेंडर के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय पंचांग शक संवत पर आधारित है । इसका पहला महीना चैत्र है, जो 22 मार्च से आरंभ होता है और अंतिम महीना फागुन है ।
READ MORE —ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें इंटरनेट से पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें
• राष्ट्रीय पंचांग में क्रमश: 12 माह होते हैं-
1. चैत्र 2. वैशाख 3. ज्येष्ठ 4. आषाढ़ 5. श्रावण
6. भाद्रपद 7. अश्विन 8. कार्तिक 9. मार्गशीर्ष
10. पौष 11. माघ 12. फाल्गुन
• भारत सरकार द्वारा सरकारी काम-काज के उद्देश्य से 22 मार्च, 1957 ई. को राष्ट्रीय पंचांग को बनाया गया ।
राष्ट्रीय स्मारक: इंडिया गेट-
• इंडिया गेट भारत का राष्ट्रीय स्मारक है । यह देश के सबसे बड़े युद्ध स्मारक में से एक है । इंडिया गेट देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है । इसे उन नब्वे हजार( 90000 ) सैनिकों की याद में 1931 में बनाकर रेडी किया गया, जो प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध में ब्रिटिश सेना की तरफ से लड़े थे ।
• 10 फरवरी 1921 ई. को ड्यूक ऑफ कनाट ने अखिल भारतीय युद्ध स्मारक, जो इंडिया गेट कहलाता है, की न्यू डाली थी और इसका डिजाइन सर एडवर्ड् लुटियंस ने तैयार किया था ।
• 26 janvary, 1972 को इंडिया गेट (राष्ट्रीय स्मारक ) मेहराब के नीचे 1971 में भारत -पाकिस्थान युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के प्रति राष्ट्रीय की श्रद्धांजलि के रूप में 1 और स्मारक अमर जवान ज्योति जोड़ दिया गया । यह ज्योति शहीदों की याद में सदा प्रज्जवलित रहती है ।
READ MORE —मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 ? की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें
राष्ट्रीय विरासत: पशु हाथी-
• 22 अक्टूबर, 2010 को भारत सरकार द्वारा एशियाई हाथी को राष्ट्रीय विरासत पशु घोषित किया । गया सरकार द्वारा हाथियों के संरक्षण के लिए 1992 में हाथी परियोजना की शुरुआत की गई थी । सर्वप्रथम हाथी के साक्ष्य सिंधु घाटी की सभ्यता की मोहरों पर मिलते हैं । वैदिक कालीन आकाशीय देवता इंद्र ऐरावत हाथी को अपने वाहन के रूप में use करते थे, जो उन्हें समुन्दर मंथन के दौरान प्राप्त हुआ था ।
राष्ट्रीय वाक्य : सत्यमेव जयते
•Satyamev जयते Bhart का राष्ट्रीय आदर्श शब्द है, । यह Bhart के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे देवनागरी Lipi में लिखा है। यह शब्द uttar भारतीय राज्य uttar pradesh में वाराणसी के समीप सारनाथ मैं 250 ई. पू. मौर्य सम्राट अशोक द्वारा बनवाए गए सिंह स्तंभ के शिखर से लिया गया है ।
• सत्यमेव जयते मूलतः मुंडकोषनिषद से लिया गया है ।
• सत्यमेव जयते को राष्ट्रपाटक पर लाने और उसका प्रचार करने में पंडित मदन मोहन मालवीय का योगदान रहा । मालवीय को मरणोपरांत वर्ष 2014 के भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय पक्षी: मयूर-
• भारत सरकार द्वारा 1963 ई. में मयूर को राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया । हंस के आकार के इस रंग-बिरंगे पक्षी की गर्दन लंबी , आंख के नीचे सफेद निशान और सिर पर पंख के आकार की कलंगी होती है , मादा मयूर की अपेक्षा नर मयूर अत्यधिक सुंदर.
• भारत से पहले म्यांमार भी मयूर ( मोर ) को अपना राष्ट्रीय पक्षी घोषित कर चुका था .
राष्ट्रीय पुष्प: कमल-
•भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल ( नेलंबो न्यूसेपेरा ) है. इसे प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का शुभ प्रतीक माना जाता रहा है . यह गुलाबी रंग ( pink Colour ) का होता है I
• इसकी पवित्रता ( Purity ) का विवरण पुष्प पुराण और पदम पुराण ( Mythology )में मिलता है I ब्रह्मा, सरस्वती, लक्ष्मी, इन देवी देवताओं ( The gods ) की उपस्थिति कमल में है I
राष्ट्रीय वृक्ष: बरगद-
• भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है । यह एक बहुवर्षीय, विशाल, घन एवं फैला हुआ वृक्ष है ।
• बरगद पेड़ की जितनी गहरी जड़ें होती है और किसी वृक्ष की नहीं होती हैं ।
राष्ट्रीय खेल: हॉकी-
• हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस 19 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस खेल में 11- 11 खिलाड़ियों की दो टीमें होती है ।
• ओलम्पिक ( Olympic ) हॉकी में भारत ने आठ (8) बार स्वर्ण पदक जीते हैं । भारत ने पहला स्वर्ण ( Gold ) पदक 1998 ई. में एम्स्टर्डम ओलम्पिक ( Olympic ) मैं नीदरलैंड को 3-0 से हराकर जीता था ।
राष्ट्रीय नदी: गंगा-
• भारत सरकार द्वारा नवंबर 2008 में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है ।
• गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए वर्ष 2009 में राष्ट्रीय गंगा बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया है ।
राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन-
• 5 अक्टूबर, 2009 को भारत ( Bhart ) सरकार के वन एवं पर्यावरण ( environment ) मंत्रालय ने डॉल्फिन ( Dolphin ) को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है ।
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व पहचान
READ MORE —पब्जी मोबाइल गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें 2021? की पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ click करें
ध्यान रहे-
भारतीय ध्वज संहिता 26 जनवरी, 2002 से प्रभाव में आई ।
दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की की आपको भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व पहचान के बारें में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी friends हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढने के लिए आपका धन्यबाद
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक व पहचान
धन्यबाद